28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों बंद रहा नवीनगर पेट्रोल पंप, लोग परेशान

नवीनगर : 500 और 1000 के नोट पर एकाएक प्रतिबंध लगाये जाने के बाद बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर व्यापक असर देखा गया. व्यवसाय से लेकर रोजमर्रा की खाद्य सामग्री की खरीद-बिक्री के साथ साथ यातायात भी प्रभावित रहा. लखन लाल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल लेने के लिए सैकड़ों लोगों […]

नवीनगर : 500 और 1000 के नोट पर एकाएक प्रतिबंध लगाये जाने के बाद बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर व्यापक असर देखा गया. व्यवसाय से लेकर रोजमर्रा की खाद्य सामग्री की खरीद-बिक्री के साथ साथ यातायात भी प्रभावित रहा. लखन लाल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल लेने के लिए सैकड़ों लोगों ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे मोटरसाइकिल व वाहनचालकों ने बताया की 500 और 1000 के नोट पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा नहीं लिये जा रहे हैं और पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लोग परेशान रहे़ काफी देर बाद हंगामा बढ़ता हुआ देख कर्मचारियों ने इसकी सूचना पेट्रोल पंप मालिक शकुन अग्रवाल को दी.
इस पर निर्देश मिलते ही बाहर लगे मेन गेट को बंद कर दिया गया और गेट के अंदर रहे लोगों को पेट्रोल व डीजल देने के बाद सभी लोगों को बाहर निकाल पुनः पेट्रोल पंप बंद कर दिया. बाहर जमा भीड़ आक्रोशित होकर थाना पहुंची. घंटों बाद एसआइ कुमार नित्यानंद स़ुधाकर की पहल पर पुनः पेट्रोल पंप को खोला गया और लोगों को इस शर्त पर पेट्रोल व डीजल दिया जाने लगा कि जितने का नोट उतने का लेना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें