25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजकर्मी व प्रशासन आमने-सामने

जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में लटका रहा ताला औरंगाबाद (कोर्ट) : बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय महासंघ के आह्वान पर मंगलवार से हड़ताल शुरू होने के साथ ही जिले के कॉलेजकर्मी व प्रशासन आमने-सामने हो गये हैं. महासंघ के निर्देश पर जिले के भी शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल […]

जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में लटका रहा ताला

औरंगाबाद (कोर्ट) : बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय महासंघ के आह्वान पर मंगलवार से हड़ताल शुरू होने के साथ ही जिले के कॉलेजकर्मी व प्रशासन आमने-सामने हो गये हैं. महासंघ के निर्देश पर जिले के भी शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दिया है.

शिक्षकेतर कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में ताला लटका दिये गये. कर्मचारियों ने कॉलेज के मुख्य गेट को बंद कर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना था कि सरकार के वादाखिलाफी के कारण यह अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू किया गया है.

कर्मचारियों ने दी सूचना

मांगों को लेकर शुरू किये गये अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू होने की सूचना शिक्षकेतर कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को दे दी है. शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कहा है कि उनके बेमियादी हड़ताल पर जाने के कारण वे कॉलेज के पठन-पाठन, स्नातक के फार्म भरने का कार्य व इंटर के परीक्षा का कार्य करने में असमर्थ हैं.

सच्चिादानंद सिन्हा कॉलेज में हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि जिला प्रशासन को इसकी स्पष्ट रूप से सूचना दे दी गयी है कि 15 फरवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा में कार्य नहीं करेंगे. साथ ही यह भी कहा गया है कि कॉलेज से परीक्षा केंद्र को हटाया जाये. यदि कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया जाता है तो इसका विरोध होगा.

इस मौके पर शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिव पूजन सिंह, मनोज कुमार सिंह, ललन प्रसाद सिंह, गोपाल प्रसाद सिंह, शरत कुमार सिंह, अयोध्या कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, शक्ति कुमार सिंह, हिमांशु रंजन व प्रो शिव पूजन सिंह, प्रो वैद्यनाथ दास, अशोक कुमार सिंह, प्रो संतोष कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

इधर, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में भी शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी हड़ताल शुरू किया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ फूलो पासवान, रामचंद्र सिंह, राम कुमार प्रसाद वर्मा, राम गति यादव, सुरेंद्र प्रसाद, विजय कुमार मेहता, गुप्तेश्वर पाठक, संतोष कुमार सुमन, राजेंद्र कुमार सिंह, मोहन यादव, सरयू मेहता, लाल मेहता यादव, सुरेश यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू करने की लिखित सूचना नया सचिवालय, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव को भी दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें