28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : औरंगाबाद में पिता सहित दो पुत्रों की हत्या, गांव में दहशत

औरंगाबाद : जिले में बेखौफ अपराधियों नेतिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. घटना सोमवार के देर रात की है. जानकारी के मुताबिक जिले के देवकुंड थाना के महाराजगंज में अपराधियों ने सबसे पहले एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद अपराधियों ने बुजुर्ग के दो बेटों को गोली मारकर […]

औरंगाबाद : जिले में बेखौफ अपराधियों नेतिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. घटना सोमवार के देर रात की है. जानकारी के मुताबिक जिले के देवकुंड थाना के महाराजगंज में अपराधियों ने सबसे पहले एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद अपराधियों ने बुजुर्ग के दो बेटों को गोली मारकर मौत की निंद सुला दिया. घटना के बाद अपराधी तुरंत घटनास्थल से फरार हो गये. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का नाम परमेश्वर पासवान है जिनकी हत्या गला रेत कर की गयी है जबकि उनके दो बेटो चनरेश पासवान और विनय पासवान की गोली मारकर हत्या की गयी है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद इलाके में पूरी तरह दहशत व्यापत है. मृतक के परिजनों ने सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस के मुताबिक हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. उसकी जांच की जा रही है. इस हत्याकांड में परिवारिक रंजिश या प्रेम प्रसंग के मामले की चर्चा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें