Advertisement
महापर्व पर सजा 80 करोड़ का कारोबार
औरंगाबाद शहर. आस्था व शुद्धता का महापर्व छठ को लेकर औरंगाबाद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए भीड़ लगी है. शुक्रवार से ही सामग्रियों की खरीदारी में तेजी दिखाई पड़ी. दउरा व सूप की दुकान से लेकर फल व किराना दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई नजर […]
औरंगाबाद शहर. आस्था व शुद्धता का महापर्व छठ को लेकर औरंगाबाद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए भीड़ लगी है.
शुक्रवार से ही सामग्रियों की खरीदारी में तेजी दिखाई पड़ी. दउरा व सूप की दुकान से लेकर फल व किराना दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई नजर आयी. संभावना जतायी जा रही है कि इस बार औरंगाबाद जिले में लगभग 8 लाख श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करेंगे. लगभग 27 लाख की जनसंख्या वाले इस जिले में छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं को छठ करने की बात बतायी जा रही है, बाकि अन्य श्रद्धालु जिले के बाहर से पहुंचेंगे. वैसे छठ व्रतियों का आना और खरीदारी करना शुरू हो गया है. बाजार की जानकारी रखनेवाले लोगों की मानें तो पूरे जिले में लगभग 80 करोड़ का कारोबार छठ के मौके पर होगा.
इस अनुमानित कारोबार में हर तबके को रखा गया है. किसी श्रद्धालु का खर्च 500 रुपया है, तो किसी का 1500 रुपया. इस महंगाई के युग में शुद्ध देशी घी भी 600 से 700 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. पूजा-पाठ की सामग्री से लेकर नये वस्त्र खरीदने व दान देने तक प्रति व्यक्ति हजार रुपये कम से कम खर्च होना तय है. व्यवसायी राम प्रवेश गुप्ता बताते है कि एक श्रद्धालु को कम से कम 1500 से 2000 रुपये खर्च पड़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement