Advertisement
मेला परिसर में नहीं प्रवेश कर सकेंगे वाहन, डीएम का निर्देश
अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा लापरवाही नहीं होगी बरदाश्त औरंगाबाद शहर : सूर्यनगरी देव में नहाय-खाय के साथ शुक्रवार से छठ व्रत प्रारंभ हो गया. छठव्रतियों का आगमन निरंतर जारी है, इसके बीच विधि-व्यवस्था में कोई कमी नहीं रह जाये, इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है. जिलाधिकारी कंवल तनुज और पुलिस कप्तान […]
अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा लापरवाही नहीं होगी बरदाश्त
औरंगाबाद शहर : सूर्यनगरी देव में नहाय-खाय के साथ शुक्रवार से छठ व्रत प्रारंभ हो गया. छठव्रतियों का आगमन निरंतर जारी है, इसके बीच विधि-व्यवस्था में कोई कमी नहीं रह जाये, इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है. जिलाधिकारी कंवल तनुज और पुलिस कप्तान सत्यप्रकाश लगातार विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. हर एक प्वाइंट को चिह्नित कर उसे दुरुस्त किया जा रहा है .
पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आवास, ट्रैफिक को लेकर संबधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ पूरे मेला परिसर में घूम-घूम का जायजा लिया और उसे दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. जिलाधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ज्यादा गंभीर हैं और उनके द्वारा अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में चेक पोस्ट से कोई भी छोटी या बड़ी गाड़ी मेला परिसर में प्रवेश न करे. जो गाड़ियां प्रवेश कर गई है, उन्हें भी मेला परिसर से बाहर किया जाय.
बताते चलें कि इस बार कार्तिक छठ मेला में सात से आठ लाख श्रद्धालुओं की आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां की हैं़ छठ व्रत में व्रतियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा दिन और रात लगातार दौरा कर जायजा लिया जा रहा है. वहीं औरंगाबाद एसडीपीओ पीएन साहू, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ रामकुमार रमण विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कैंप किये हुए हैं.
औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने कहा कि सूर्य कुंड तालाब पहुंचने वाले सभी छोटी बड़ी गलियों में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था हो यह न्यास समिति सुनिश्चित कर ले नहीं, तो आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विधायक के साथ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चंदन सिंह , मिडिया प्रभारी नवलेश सिंह, शिवपूजन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement