Advertisement
देवकुंड से गुजरनेवाले रास्तों पर होगी बैरिकेडिंग
देवकुंड. पुलिस कप्तान सत्य प्रकाश ने देवकुंड पहुंच कर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. पुलिस कप्तान ने देवकुंड पहुंच कर भागवान राम द्वारा स्थापित शिवलिंग बाबा दुधेश्वरनाथ का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया, उसके बाद सहस्रधारा कुंड के जलस्तर व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. पुलिस कप्तान के साथ दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार […]
देवकुंड. पुलिस कप्तान सत्य प्रकाश ने देवकुंड पहुंच कर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. पुलिस कप्तान ने देवकुंड पहुंच कर भागवान राम द्वारा स्थापित शिवलिंग बाबा दुधेश्वरनाथ का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया, उसके बाद सहस्रधारा कुंड के जलस्तर व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. पुलिस कप्तान के साथ दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार इंस्पेक्टर विध्याचल प्रसाद, गोह सीओ सुनील कुमार, देवकुंड थानाध्यक्ष पवन कुमार एसआइ दिवाकर यादव मौजूद थे.
एसपी ने तालाब, मंदिर परिसर, श्रद्धालुओं के आने-जाने के रास्ते, वाहनों के परिचालन व ठहराव के बारे में अधिकारियों से गहन जानकारी ली तथा निरीक्षण कर कई निर्देश दिये. एसपी ने बताया कि सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. तालाब में गोताखोरों का दल रहेगा. साथ ही, देवकुंड से गुजरनेवाले हसपुरा रोड, शहर तेलपा रोड व बनतारा रोड में बैरिकेडिंग लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement