aदाउदनगर अनुमंडल : लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को विभिन्न संस्थानों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा संयोजक अनुज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में महात्मा ज्योति बा फुले नगर अवस्थित मंच कार्यालय में समारोह मनाया गया.
संयोजक अनुज कुमार पांडेय ने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जिस प्रकार भारत को एकीकृत कर देश का नवनिर्माण किया, वैसा उदाहरण संसार में विरले ही मिलता है. देश के नवनिर्माण में सरदार पटेल का योगदान सूर्य की तरह चमकता हुआ साफ नजर आ रहा है. इस समारोह में वक्ताओं ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी को नमन करते हुए कहा कि वे भारत की सशक्त प्रधानमंत्री थीं. इस मौके पर चिंटू मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, सत्यप्रकाश, सुगंध तिवारी, निशा नंदनी, प्रभात छोटू, निकेत नंदन प्रमुख रूप से मौजूद रहे.