22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवाडीह में जुआ खेलते धराये 11 लोग, थाने से बेल

एक ही अपराध में पुलिस के दोहरे रवैये से उठ रहे सवाल औरंगाबाद कार्यालय : भारतीय संविधान के तहत इस देश का कानून, गरीब हो या अमीर सभी के लिए एक समान है. लेकिन, औरंगाबाद में कानून का पालन गरीब और अमीर के लिए अलग-अलग है. मामला यह है कि सोमवार की रात 11 बजे […]

एक ही अपराध में पुलिस के दोहरे रवैये से उठ रहे सवाल
औरंगाबाद कार्यालय : भारतीय संविधान के तहत इस देश का कानून, गरीब हो या अमीर सभी के लिए एक समान है.
लेकिन, औरंगाबाद में कानून का पालन गरीब और अमीर के लिए अलग-अलग है. मामला यह है कि सोमवार की रात 11 बजे नगर थाना की पुलिस ने शहर के ही एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में बैठ कर जुआ का खेल रहे 11 लोगों को धर दबोचा. रात में ही सभी को थाना लाया गया.
पुलिस जब इन्हें हिरासत में लेकर थाना लायी, तो इन जुआरियों को छुड़ाने के लिए लोगों की भाग-दौड़ शुरू हो गयी. दिन के दस बजे तक पुलिस यह कहती रही कि पकड़े गये सभी जुआरियों को जेल भेजा जायेगा, लेकिन कुछ ही देर बाद सभी को थाने से ही बेल देकर छोड़ दिया गया.
हालांकि, इनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन थाना से ही इन्हें घर आने का लाभ तो दे ही दिया गया. यह सुविधा इन्हें इसलिये मिली कि ये शहर के खास लोगों में थे और इनके द्वारा यह किया गया अपराध सामान्य अपराध की श्रेणी में रखा गया. पांच दिन पूर्व इसी नगर थाना की पुलिस ने शहर से ही 12 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया था और इन सभी लोगों को जेल भेज दिया गया था. पुलिस के दोहरे रवैये की चर्चा शहर के हर आम और खास में है.
दबी जुबान से हर कोई पुलिस के रवैये की आलोचना कर रहा है. लोगों का कहना है कि पुलिस के इसी रवैये के कारण दशहरा के बाद से ही शहर में जुआरियों की सक्रियता बढ़ गयी. अब भी जहां-तहां जुआरी अपने काम में लगे नजर आ रहे हैं. शहर के आम लोगों को लगभग हर गली-मुहल्ले व सुनसान जगहों पर जुआ खेलते लोग दिख जा रहे हैं, यह अलग बात है कि पुलिस की नजर इन पर गाहे-बगाहे ही जाती है.
नगर थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी : 11 लोगों को जुआ खेलते पकड़े जाने से संबंधित प्राथमिकी नगर थानाध्यक्ष सुभेंद्र कुमार सुमन के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 327/16 के तहत दर्ज की गयी है. इसमें 3/11 जुआ अधिनियम के तहत सभी 11 लोगों को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में नगर थानाध्यक्ष ने उल्लेख किया है कि उन्हें रात में गुप्त सूचना मिली की नवाडीह में एक ब्रोकर के यहां जुआ का खेल हो रहा है.
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि गद्दा बिछा कर लोग बैठे हैं और सट्टा लगा कर जुआ का खेल खेला जा रहा है. पुलिस के आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोला गया, बल्कि पुलिस को देख कर पैसा व ताश छुपा दिया गया. दरवाजा नहीं खुलने पर स्थानीय लोगों के प्रयास से दरवाजा खोला गया, तो लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें