औरंगाबाद : प्रभात खबर के बेटी बचाओ अभियान ने अब आंदोलन का रूप ले लिया है. हर तरफ इस कार्यक्रम की चर्चा हो रही है. अब तो शहर से लेकर गांव तक इस कार्यक्रम को समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों के अलावे सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों ने अपना लिया है. चारों तरफ बस एक ही चर्चा […]
औरंगाबाद : प्रभात खबर के बेटी बचाओ अभियान ने अब आंदोलन का रूप ले लिया है. हर तरफ इस कार्यक्रम की चर्चा हो रही है. अब तो शहर से लेकर गांव तक इस कार्यक्रम को समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों के अलावे सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों ने अपना लिया है. चारों तरफ बस एक ही चर्चा है कि बेटियों को बचाने की मुहिम में हम प्रभात खबर के साथ हो जायें.
शनिवार को शहर के डालटेनगंज रोड में रॉयल राजपूत संगठन द्वारा बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन संगठन के जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह, समाजसेवी व व्यवसायी भोला सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विवेक सिंह चौहान, सचिव टंटन सिंह, नगर उपाध्यक्ष परमानंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से शपथ लिया कि प्रभात खबर के बेटी बचाओ अभियान को गांव-गांव के घर-घर तक पहुंचाया जाये, ताकि बेटियों को बचाने के बाद समाज में उन्हें एक मुकाम हासिल हो और बेटा-बेटी का भेदभाव हमेशा के लिये मिट जाये.
संगठन के कार्यकर्ता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे
लोगों को करना होगा जागरूक
संगठन के जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि आज देश में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की आबादी कम है. इसके पीछे कहीं न कहीं हम जिम्मेवार हैं. हर किसी को बेटा चाहिए. ऐसे में बेटियों को कौन अपनाएगा. हमें लोगों को जागरूक करना होगा कि बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है, सिर्फ सोच का फर्क है.
भोला सिंह ने कहा कि हर किसी को मां चाहिए, बहन चाहिए, फिर बेटी क्यों नहीं. जब बेटी नहीं होगी तो बहन व मां कहां से लायेंगे. प्रखंड अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि प्रभात खबर का बेटी बचाओ अभियान पूरे जिले में आंदोलन बन गया है. इस आंदोलन को हमें आगे बढ़ाने की जरूरत है.