Advertisement
”साहित्य को बचाने की जवाबदेही ले जनता”
समकालीन जवाबदेही पत्रिका का हुआ विमोचन औरंगाबाद सदर. आइमए हॉल में जन विकास परिषद की ओर से समकालीन जवाबदेही पत्रिका का विमोचन बुधवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता डाॅ सच्चिदानंद प्रेमी और संचालन डाॅ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मगध विश्वविद्यालय के अंगरेजी के प्रोफेसर केके नारायण ने कहा […]
समकालीन जवाबदेही पत्रिका का हुआ विमोचन
औरंगाबाद सदर. आइमए हॉल में जन विकास परिषद की ओर से समकालीन जवाबदेही पत्रिका का विमोचन बुधवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता डाॅ सच्चिदानंद प्रेमी और संचालन डाॅ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मगध विश्वविद्यालय के अंगरेजी के प्रोफेसर केके नारायण ने कहा कि साहित्य को रचने की जवाबदेही भले ही साहित्यकार की है, लेकिन उसे बचाने की जवाबदेही जनता को निभानी होगी.
उद्घाटनकर्ता सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस भौतिकतावादी युग में भी औरंगाबाद के लोगों में साहित्य को जिंदा रखने की जो व्याकुलता है, उसी का एक परिणाम समकालीन जवाबदेही पत्रिका का प्रकाशन है. सिन्हा कॉलेज के विभागाध्यक्ष डाॅ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि रचनाकार और पाठक के बीच संवाद स्थापित करने का बेहतर माध्यम पत्र-पत्रिकाएं होती हैं.
इस मौके पर कोआॅपरेटिव अध्यक्ष संजय यादव जीएलए कॉलेज डाल्टेनगंज के अध्यापक डाॅ कुमार वीरेंद्र ,अधिवक्ता त्रिभुवन सिंह, रामनरेश सिंह, जन विकास परिषद के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, डाॅ महेंद्र पांडेय, प्रो रामाधार सिंह, डाॅ सारंधर सिंह ज्ञानी, प्रो सुरेंद्र सिंह, धनंजय जयपुरी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement