Advertisement
कलाकारों ने गायन व नृत्य में दिखाया हुनर
औरंगाबाद नगर : कला संस्कृति व युवा विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव बुधवार की देर शाम संपन्न हो गया. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने कथक, भरतनाट्यम, वादन, एक नृत्य, सामूहिक गीत, कजरी, बारहमासा, गिटार, हरमोनियम, तबला, […]
औरंगाबाद नगर : कला संस्कृति व युवा विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव बुधवार की देर शाम संपन्न हो गया. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने कथक, भरतनाट्यम, वादन, एक नृत्य, सामूहिक गीत, कजरी, बारहमासा, गिटार, हरमोनियम, तबला, बांसुरी सहित 18 विधाओं में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
इस दो दिवसीय उत्सव में करीब पांच सौ प्रतिभागियों ने अलग-अलग कला की प्रस्तुति दी. सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं अच्छे प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ मोमेंटो दिया गया. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि इस जिले के युवाओं में कला दिखाने का जज्बा है. यही कारण है कि पिछले उत्सव में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश स्तर पर जिले का नाम कला के माध्यम से रोशन कर रहे हैं.
इस उत्सव में प्रथम स्थान लाने वाले कलाकारों को राष्ट्रस्तर पर आयोजित युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम में वरीय उपसमाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान, जिला योजना पदाधिकारी कुमार पंकज, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, कार्यक्रम संयोजक डाॅ निरंजय कुमार, रमेंद्र कुमार, रेडक्रॉस के सचिव मनोज कुमार, रेवती रमन सिंह, चंदन पाठक, संजय बैठा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
बताते चलें कि जिलास्तरीय युवा उत्सव के पहले प्रखंड स्तर पर उत्सव का आयोजन किया गया था, वहां से अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को इस जिलास्तरीय युवा उत्सव में शामिल किया गया था, वहीं चित्रकला, चाक्षुस कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. हालांकि, इस प्रतियोगिता में कौन लोग प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं, उनका नाम निर्णायक द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement