Advertisement
नये नाम जोड़ने के लिए आवेदनों की रफ्तार धीमी
दाउदनगर अनुमंडल : गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता बनने के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा लेने का कार्य चल रहा है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नवंबर 2013 के पहले स्नातक करनेवाले लोगों को प्रपत्र-18 में आवेदन भर कर जमा करना है. इसके साथ अंकपत्र या प्रमाणपत्र व मतदाता पहचान पत्र […]
दाउदनगर अनुमंडल : गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता बनने के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा लेने का कार्य चल रहा है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नवंबर 2013 के पहले स्नातक करनेवाले लोगों को प्रपत्र-18 में आवेदन भर कर जमा करना है. इसके साथ अंकपत्र या प्रमाणपत्र व मतदाता पहचान पत्र की स्वअभिप्रमाणित फोटोकॉपी व एक फोटो जमा करना है, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता बनने के लिए प्रपत्र-19 में आवेदन जमा करना है.
सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के प्रधान द्वारा अग्रसारित प्रतिवेदन व तीन साल पहले से शैक्षणिक कार्य करने का सत्यापन प्रमाणपत्र आवेदन के साथ जमा करना है. इसके लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम प्रखंड कार्यालय में बैठ कर आवेदन जमा ले रही है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन के साथ संलग्न प्रमाणपत्रों की जांच करने के बाद उसे रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है. पांच नवंबर को अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
अब तक महज 546 आवेदन : गया स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता बनने के लिए अलग-अलग आवेदन जमा हो रहे हैं, लेकिन इसकी गति काफी धीमी है. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक स्नातक के लिए करीब 400 व शिक्षक निर्वाचन का वोटर बनने के लिए 146 आवेदन ही जमा हुए हैं. अब समय भी काफी कम बचा है.
ऐसी परिस्थिति में वोटर बनने के इच्छुक लोगों को सक्रिय होने की जरूरत है. प्रखंड कार्यालय में भी वोटर बनने के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध है. लोगों को चाहिए कि वे वांछित प्रपत्र को भर कर जमा करें और वोटर बन कर अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement