28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों पर चेतावनी का असर नहीं

एसपी ने कहा त्योहार बाद शुरू की जायेगी कड़ी कार्रवाई औरंगाबाद कार्यालय : शहर की सड़कों पर काबिज अतिक्रमणकारियों को न तो प्रशासन की अपील की परवाह है आ न हीं, कार्रवाई का डर. सोमवार को पुलिस प्रशासन ने रमेश चौक से महाराजगंज रोड में अभी भी बाइपास चौक तक अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी. […]

एसपी ने कहा त्योहार बाद शुरू की जायेगी कड़ी कार्रवाई
औरंगाबाद कार्यालय : शहर की सड़कों पर काबिज अतिक्रमणकारियों को न तो प्रशासन की अपील की परवाह है आ न हीं, कार्रवाई का डर. सोमवार को पुलिस प्रशासन ने रमेश चौक से महाराजगंज रोड में अभी भी बाइपास चौक तक अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी. इस दौरान इन्हें यह भी कहा गया था कि 24 घंटे के भीतर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. प्रशासन ने कहा था कि जो लोग सड़क पर या किनारे वाहन खड़ा करना बंद करें.
यह भी कहा गया था कि अतिक्रमणकारियों पर मंगलवार से कार्रवाई शुरू की जायेगी, लेकिन हुआ यह कि न तो प्रशासन ने न तो कार्रवाई शुरू की और न अतिक्रमणकारी सड़क से हटे. सड़क के किनारे वाहन खड़ा करनेवालों पर तो कोई असर ही नहीं पड़ा. मंगलवार के दिन रमेश चौक से लेकर पूरे महाराजगंज रोड में सड़क की दोनों ओर साइकिल, मोटरसाइकिल, चारपहिया वाहन खड़े थे. रमेश चौक पर तो ऑटोचालकों का कब्जा बना रहा. प्रशासन ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये चरणबद्ध अभियान चलाने की बात कही है. सबसे पहले रमेश चौक से महाराजगंज रोड में अभियान की शुरुआत की जायेगी. इसके बाद शहर के पूर्वी भाग में पांव जमा कर बैठे अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन से हटा दिया जायेगा.
त्योहार बाद होगी अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई : एसपी
एसपी सत्यप्रकाश ने कहा कि अभी चेतावनी दी गयी है. दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व आ गये हैं. इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि त्योहार बीतने के बाद कार्रवाई की जायेगी. वैसे शहर में ट्रैफिक पुलिस बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें