Advertisement
अस्पताल में उड़ाये मरीज के रुपये
औरंगाबाद नगर : सदर अस्पताल में सोमवार को इलाज कराने के लिए पहुंची शहर के नागा बिगहा निवासी सुनील कुमार की पत्नी कंचन कुमारी से उचक्कों ने पैसे उड़ा लिये. महिला इलाज करा कर सरकारी दवा काउंटर पर खड़ी थी कि इसी बीच किसी उचक्कों ने कंचन कुमारी की पर्स को काट पैसे उड़ा लिये. […]
औरंगाबाद नगर : सदर अस्पताल में सोमवार को इलाज कराने के लिए पहुंची शहर के नागा बिगहा निवासी सुनील कुमार की पत्नी कंचन कुमारी से उचक्कों ने पैसे उड़ा लिये. महिला इलाज करा कर सरकारी दवा काउंटर पर खड़ी थी कि इसी बीच किसी उचक्कों ने कंचन कुमारी की पर्स को काट पैसे उड़ा लिये.
दवा खरीदने के बाद जब महिला का ध्यान पर्स पर गया तो देखा कि पर्स में पैसे नहीं है. पर्स को किसी ने काट कर पैसे उड़ा लिये. इसके बाद महिला अस्पताल में ही रोने-चिल्लाने लगी. इसी बीच महिला ने कहा कि हमारे बगल में एक लड़की मरीज के तौर पर खड़ी थी, आशंका है कि उसी ने जेब काट पैसे उड़ाये हैं. हालांकि, सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे जवानों ने अस्पताल में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका. इसकी सूचना सदर अस्पताल प्रबंधन को दे दी गयी है. बताते चलें कि पूर्व में भी कई महिला मरीजों से पैसे की छिनतई जैसी घटनाएं घट चुकी हैं. साथ ही, कर्मियों से लेकर मरीजों का मोबाइल भी कई बार चोरी हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement