रॉयल राजपूत संगठन ने कहा – चाइनीज सामान की नहीं करें खरीदारी
Advertisement
चीन के विरोध में उतरे शहर के लोग, चाइनीज सामान जलाया
रॉयल राजपूत संगठन ने कहा – चाइनीज सामान की नहीं करें खरीदारी औरंगाबाद नगर : उड़ी में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा भारत के सैनिकों पर किये गये हमले के बाद चीन द्वारा पाकिस्तान को किये जा रहे समर्थन का रॉयल राजपूत संगठन ने विरोध किया है. रॉयल राजपूत संगठन के सदस्यों ने बुधवार को रमेश […]
औरंगाबाद नगर : उड़ी में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा भारत के सैनिकों पर किये गये हमले के बाद चीन द्वारा पाकिस्तान को किये जा रहे समर्थन का रॉयल राजपूत संगठन ने विरोध किया है. रॉयल राजपूत संगठन के सदस्यों ने बुधवार को रमेश चौक पर चीन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए चीन में निर्मित समानों के विक्रय पर अंकुश लगाने की बात कही है. साथ ही, संगठन के लोगों ने चाइनीज सामानों को जला कर भी विरोध प्रकट किया है. प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूरों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती चली जा रही है. वहीं भारत की अर्थव्यवस्था पर चाइनीज सामानों का कब्जा हो गया है.
जिलेवासियों को चाहिए कि इस बार दीपावली में चीन में निर्मित समानों की खरीदारी नहीं करें, बल्कि भारत में जो समान निर्मित होता है उसी का उपयोग करें. खासकर, मिट्टी के दीये का. सचिव टनटन सिंह, उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि भारत देश के खिलाफ पाकिस्तान लगातार जहर उगल रहा है और चीन पाकिस्तान को समर्थन दे रहा है. ऐसे में हम सभी भारतीय नागरिक, चीन में निर्मित सामानों की खरीदारी न कर उसका विरोध करेंगे. ताकि,
चीन की आर्थिक स्थिति कमजोर हो. उन्होंने आगे कहा कि हम व्यवसायियों से भी आग्रह करते हैं कि चाइनीज सामानों की बिक्री न करें, बल्कि उसका बहिष्कार करें. इस मौके पर भीम सिंह, पृथ्वी सिंह, परमानंद, कुणाल, अभिषेक, रामराज, आनंद, सत्यम, रवि, दीपक, अंशु, रौनम, छोटू, सोनू, शुभम सहित अन्य लोग मौजूद थे. बताते चलें कि दशहरा पूजा के पूर्व ओबरा पंचायत के सरपंच ने पंचायत में आम लोगों की सहमति से चीन निर्मित समान की खरीदारी नहीं करने का फैसला भी लिया था. जिसके कारण ओबरा बाजार में चीन निर्मित सामानों की बिक्री में कमी आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement