24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी परिषद ने सुनीं छात्राओं की समस्याएं

बालिका इंटर विद्यालय में जलजमाव से परेशानी छात्राओं ने जल्द समाधान की लगायी गुहार दाउदनगर अनुमंडल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दाउदनगर के द्वारा बालिका इंटर विद्यालय में समस्या संग्रह कार्यक्रम के तहत चलाया गया समस्या संग्रह कार्यक्रम के तहत छात्राओं से उनकी समस्या पर चर्चा की गई. अभाविप के नगरसहमंत्री दीपक कुमार कुमार और […]

बालिका इंटर विद्यालय में जलजमाव से परेशानी

छात्राओं ने जल्द समाधान की लगायी गुहार
दाउदनगर अनुमंडल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दाउदनगर के द्वारा बालिका इंटर विद्यालय में समस्या संग्रह कार्यक्रम के तहत चलाया गया समस्या संग्रह कार्यक्रम के तहत छात्राओं से उनकी समस्या पर चर्चा की गई. अभाविप के नगरसहमंत्री दीपक कुमार कुमार और सोनू बाबा के नेतृत्व में बालिका इंटर विद्यालय में शिक्षण संबंधित समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया. उनके साथ प्रचार प्रमुख प्रदुमन कुमार शेखर सुमन व संजीत कुमार ने समस्या जानी और उन समस्या को निराकरण के लिये छात्राओं को आश्वस्त किया. दीपक कुमार और प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि विद्यालय में बिजली पानी नहीं होने के कारण छात्राओं को परेशानी होती है.
यहां एक सबसे बड़ी समस्या शौचालय की है, जो काफी जर्जर स्थिति में है. इससे छात्राओं को काफी परेशानी होती है. कुछ दिन पहले मूसलधार बारिश होने के कारण पूरा स्कूल कैंपस में बरसात के पानी भर गया है. कुछ दिनों से पढ़ाई बाधित हो रही है. छात्रों ने जल्द से जल्द इसका निवारण के लिये प्रधानाध्यापक से बात की.
नगर मंत्री चंदन कुमार और कलेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी ने बताया कि सभी समस्याएं को निवारण के लिये जिला पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा मंत्री और राज्यपाल को अवगत कराया जायेगा. नेताओं ने कहा कि इस विद्यालय में छात्राओ की संख्या के अनुपात में कमरा और बेंच की संख्या बहुत कम है. यहां पर कंप्यूटर लैब की स्थिति काफी दयनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें