औरंगाबाद शहर : सदर प्रखंड के ओरा पंचायत के भरवार गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका द्वारा अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार की सुबह आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक व लाभुक महिलाएं पहुंची व अनियमितता को लेकर हंगामा किया. करीब एक घंटे तक हंगामा का दौर जारी रहा. केंद्र से ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सूचना दी गयी,लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं मिलते देख लोग वहां से चले गये.
राकेश कुमार सिंह, प्रेमचंद कुमार,संजय कुमार सिंह, सुभद्रा देवी, राजकली देवी, सुगिया देवी,संजु देवी,निर्मला देवी,गीता देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि वर्षों से इस आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका सिर्फ पढ़ाने व आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ देने में खानापूर्ति करती है. धात्री महिलाओं को दिये जाने वाले सामग्रियों का बंदरबांट होता है.
इधर महिलाओं के हंगामा को देखते हुए स्थानीय वार्ड सदस्य अभय कुमार पासवान भी पहुंचे और लोगों को समझा बुझाया. अभय ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका बेखौफ केंद्र की सामग्रियों को लूट रही है. कहती है कि ऊपर तक कमीशन देना पड़ता है. इधर सेविका ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है.मामला जो हो भरवार आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमितता का मामला पहले भी उठा है.