Advertisement
बारिश का कहर जारी, कई मकान गिरे
प्रखंड के सोनहथु ,बेला बिगहा, मनु बिगहा, डिहुरी सहित कई गांव में मूसलधार बारिश में मिट्टी का बना कच्चा मकान गिरने से काफी क्षति हुई है. सोनहथू में सत्येंद्र सिंह, बेला बिगहा में करीमन पासवान, मनु बिगहा में फुला कुंवर, डिहुरी में जगन पासवान का मकान मूसलाधार बारिश में गिर गया. फुला कुंवर को सामुदायिक […]
प्रखंड के सोनहथु ,बेला बिगहा, मनु बिगहा, डिहुरी सहित कई गांव में मूसलधार बारिश में मिट्टी का बना कच्चा मकान गिरने से काफी क्षति हुई है. सोनहथू में सत्येंद्र सिंह, बेला बिगहा में करीमन पासवान, मनु बिगहा में फुला कुंवर, डिहुरी में जगन पासवान का मकान मूसलाधार बारिश में गिर गया. फुला कुंवर को सामुदायिक भवन व मनु बिगहा के करीमन पासवान को बेकार पड़े आंगनबाड़ी भवन में रहने का इंतजाम किया है.
वहीं, बताया जाता है कि डिहुरी के जगन पासवान का घर गिरने से काफी चोट लगी थी. इलाज के दौरान कई दिन बाद जगन पासवान की मौत हो गयी थी. डिहुरी गांव के गोपाल सिंह ने बताया कि मूसलधार बारिश से आवागमन में परेशानी हो रही है. सड़कों पर पानी बह रहा है. गांव से लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है. इसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी है, लेकिन अब तक इसके समाधान की पहल नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement