19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिया भाईचारे का संदेश

मदनपुर : प्रखंड क्षेत्र के सलैया गांव में काली पूजा के अवसर पर डाॅ शंकर दयाल सिंह लायंस नवयुवक क्लब द्वारा बुधवार की रात देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, दीपक सिंह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अमिताभ रंजन, […]

मदनपुर : प्रखंड क्षेत्र के सलैया गांव में काली पूजा के अवसर पर डाॅ शंकर दयाल सिंह लायंस नवयुवक क्लब द्वारा बुधवार की रात देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, दीपक सिंह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अमिताभ रंजन, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनुज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रजनी रंजन सिंह उर्फ पिंटू सिंह व संचालन रिशु सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मिल कर मनाने की बात सिखाता है. आज लोग सभी जगह हर क्षेत्र में परेशान हैं, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के समय लोग इकट्ठा होकर भाईचारे का संदेश देते हैं.
उक्त मौके पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रेम व आपसी भाईचारे का प्रतीक है. उस तरह के आयोजन से लोगों को एक-दूसरे में सद्भावना, भाईचारा व प्रेम स्थापित होता है. कोलकाता से आयी जागरण मंडली ने पूरी रात दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. गायक राजू अनुरागी के वीर रस से जुड़े गीत पर दर्शक झूमने लगे. उक्त मौके पर पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह, मुखिया अर्जुन बैठा, रंजन सिंह, पवन सिंह, संजय यादव, भोला सिंह, राजेश सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोगों के साथ-साथ हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें