24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था व परंपरा के साथ मना त्योहार

दाउदनगर अनुमंडल : मुसलिम धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार मुहर्रम आस्था व परंपरापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. हजरत इमाम हुसैन के शहादत को याद किया गया. विभिन्न मुहर्रम कमेटियों द्वारा बनाये गये ताजिया के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया. इससे पहले सुबह में ताजिया निकाली गई और चौक पर स्थापित करने के बाद फातेया कराया […]

दाउदनगर अनुमंडल : मुसलिम धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार मुहर्रम आस्था व परंपरापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. हजरत इमाम हुसैन के शहादत को याद किया गया. विभिन्न मुहर्रम कमेटियों द्वारा बनाये गये ताजिया के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया.
इससे पहले सुबह में ताजिया निकाली गई और चौक पर स्थापित करने के बाद फातेया कराया गया. इसके बाद मुहर्रम का जुलूस निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गों में घूमा. कई स्थानों पर गोल भी जमा जहां फन ए-सिपहगिरी का प्रदर्शन किया गया. बुधवार की देर शाम तक ग्रामीण क्षेत्रों का ताजिया पहलाम किये जाने का सिलसिला जारी था. जबकि गुरुवार को दाउदनगर शहरी क्षेत्र का ताजिया पहलाम किया जाएगा. खानकाह आलिया कादरिया के सैयद सबा कादरी ने बताया कि तरारी, मुसलिमाबाद, जिनोरिया, नीमा, महावर, केसराडी के मुहर्रम कमेटी द्वारा मुहर्रम की दसवीं तारीख को ही पुराना शहर स्थित कर्बला पहुंचकर ताजिया पहलाम किया जाता है.
वहीं शहरी क्षेत्र का ताजिया पहलाम अगले दिन किया जाता है. इसलिए गुरूवार को दाउदनगर शहर का ताजिया पहलाम होगा. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुराना शहर स्थित कर्बला जाकर फातेया कराया और हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. मुहर्रम कमेटियों द्वारा एक से बढकर एक भव्य व आकर्षक ताजिया का निर्माण किया गया है.
प्रशासन रहा अलर्ट : मुहर्रम जुलूस को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह एलर्ट दिख रही थी. एसडीओ राकेश कुमार एवं एसडीपीओ संजय कुमार स्वयं तैनात दिखे. पुलिस इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस जुलूस के साथ-साथ चल रही थी. सभी चिन्हित स्थानों पर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात दिखी. महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें