28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम

तोहफा : जिलाधिकारी कंवल तनुज व विधायक वीरेंद्र कुमार ने किया शिलान्यास औरंगाबाद/नवीनगर : शनिवार नवीनगर के लिये एक ऐतिहासिक दिन रहा. आज शहर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम का भाग्योदय हुआ और एनपीजीसी बिजलीघर परियोजना के सौजन्य से लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य व आकर्षक स्टेडियम की नींव रखी गयी. भव्य […]

तोहफा : जिलाधिकारी कंवल तनुज व विधायक वीरेंद्र कुमार ने किया शिलान्यास

औरंगाबाद/नवीनगर : शनिवार नवीनगर के लिये एक ऐतिहासिक दिन रहा. आज शहर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम का भाग्योदय हुआ और एनपीजीसी बिजलीघर परियोजना के सौजन्य से लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य व आकर्षक स्टेडियम की नींव रखी गयी. भव्य समारोह में स्टेडियम का शिलान्यास जिलाधिकारी कंवल तनुज, एनपीजीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी प्रसाद सिन्हा, स्थानीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, एनपीजीसी के मुख्य प्रबंधक राम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिलाधिकारी ने शिलापट का परदा जैसे ही अपने हाथों से उठाया, स्टेडियम में मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्टेडियम के लिये किये गये प्रयास की जमकर प्रशंसा की. डीएम ने कहा कि यह स्टेडियम स्थानीय युवाओं को ऊर्जा प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगा.
एसएमएस कर लोगों ने किया प्रेरित
डीएम ने एनपीजीसी परियोजना के लिये किये गये प्रयास की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे इस परियोजना के लिये जितना भी संघर्ष करना पड़ा मैंने किया. जब मैं दिसंबर में इस परियोजना के व्यवधानों को दूर करने में लगा था उसी वक्त मुझे जानकारी मिली कि यहां एक खेल मैदान भी है. वहां पर फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा था.
किसानों ने मुझे आमंत्रित किया था, लेकिन समयाभाव की वजह से नहीं जा सका. कुछ दिन बाद अजय सिन्हा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुझसे मिला और इस स्टेडियम के लिये अपनी मांग रखी. इसके बाद लगातार मुझे एसएमएस कर लोग प्रेरित कर रहे. लेकिन यह काम कोई आसान नहीं था. इसके लिये सरकारी राशि की व्यवस्थ करना संभव नहीं था. तब हमने एनपीजीसी परियोजना प्रबंधक से इस स्टेडियम के निर्माण के लिये प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
मील का पत्थर साबित होगा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक है. शीघ्र ही यहां एक भव्य आकर्षक स्टेडियम बनकर तैयार हो जायेगा. इसका कार्य दिसंबर माह से शुरू हो जायेगा. स्थानीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह स्टेडियम नवीनगर वासियों के लिये मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा द्वारा किया गया. इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक रामकुमार, उप प्रमुख लव कुमार सिंह, बीडीओ पन्ना लाल, पूर्व जिलापार्षद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, डाॅ. गुप्तेश्वर यादव, राजद महासचिव सुबोध कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, प्रदीप सिंह मौजूद थे.
स्टेडियम में ही मना डीएम का जन्मदिन : जिला पदाधिकारी कंवल तनुज का जन्मदिन हजारों लोगों की उपस्थिति में नवीनगर अनुग्रह नारायण स्टेडियम में मना़ जिलाधिकारी ने केेक काटा और स्कूली बच्चों को अपने हाथों से केक खिलाया. मंचासीन लोगों ने भी केक खाया और जिलाधिकारी को जन्मदिन की बधाई दी.
एनपीजीसी बिजलीघर परियोजना के सौजन्य से बनेगा स्टेडियम
भव्य समारोह का किया गया अायोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें