औरंगाबाद : जिले के हसपुरा प्रखंड के अहियापुर गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से एक ही परिवार के आठ लोग उसमें दब गये. जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों जुड़वा भाई थे. घटना शनिवार सुबह की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना उस वक्त घटी जब गांव के लालचंद राम अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ घर में सोये हुए थे. इधर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दीवार कमजोर होती गयी और अचानक गिर गयी. सोये हुए लोग कुछ समझ पाते उससे पहले उनके शरीर पर मिट्टी की दीवार गिर गयी.
घटना के बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिये मगध मेडिकल कॉलेज गया लाया गया. वहीं परिवार के कुछ लोगों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल हसपुरा में भरती किया गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.