दाउदनगर(अनुमंडल). कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आहवान पर आहूत दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर कार्यपालक सहायकों के रहने के कारण दूसरे दिन भी आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कार्यपालक सहायको के काउंटरों पर सन्नाटा पसरा रहा. कार्यपालक सहायकों से संबंधित कार्य पूरी तरह प्रभावित हुए. प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर भी कार्य प्रभावित हुआ. ऑन लाइन आवेदन नहीं जमा हुए .संघ के मीडिया प्रभारी आशिश कुमार ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार व मंगलवार को सभी कार्यपालक सहायक दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे. कार्यपालक सहायकों ने एकजुटता का परिचय दिया है.
दूसरी ओर हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार कार्यपालक सहायकों द्वारा दो दिवसीय सामूहिक हड़ताल से प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक सहायको के काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर भी कार्य बाधित रहा. कार्यपालक सहायक में काम करने वाला दीपक कुमार,अजय कुमार, जहांगीर अख्तर,राकेश कुमार ठाकुर, विनोद कुमार ने बताया कि मानदेय वृद्धि के नाम पर परीक्षा लिया जाना उचित नहीं है.