Advertisement
शहर बनेगा सुंदर बनायी टाइमलाइन
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर को सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक टाइमलाइन निर्धारित की है. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि ‘संकल्प सौंदर्य योजना’ के नाम से सभी प्रमुख स्थलों के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए एक समयसीमा तय की गयी है. योजना के तहत स्टेडियम निर्माण, प्रमुख चौकों का सौंदर्यीकरण किया […]
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर को सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक टाइमलाइन निर्धारित की है. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि ‘संकल्प सौंदर्य योजना’ के नाम से सभी प्रमुख स्थलों के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए एक समयसीमा तय की गयी है. योजना के तहत स्टेडियम निर्माण, प्रमुख चौकों का सौंदर्यीकरण किया जाना है.
इस योजना की पहली कड़ी में नगर भवन बन कर तैयार हो चुका है. यह एक आकर्षक व भव्य स्वरूप में परिवर्तित हुआ है. यह वातानुकूलित और सभी सुविधाओं से सुसज्जित है. उन्होंने आगे बताया कि इस शहर के राजेंद्र बाल उद्यान और समाहरणालय के बाग का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ हो चुका है. नववर्ष के पहले दिन इन दोनों उद्यानों में सैर करने के लिये शहर के बच्चे, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को जिला प्रशासन एक बड़ा तोहफा देंगे. साथ ही, रमेश चौक व महाराणा प्रताप चौक दोनों का सौंदर्यीकरण का कार्य जनवरी माह तक पूरा कर लिया जायेगा. नववर्ष के पहले महीने में शहर के दोनों चौक का स्वरूप आकर्षक व सुंदर स्वरूप में दिखेंगे.
अप्रैल माह तक गांधी मैदान में दिखेगा भव्य स्टेडियम : ऐतिहासिक गांधी मैदान को जिला प्रशासन ने संकल्प सौंदर्य योजना में शामिल कर लिया गया है. गांधी मैदान का स्वरूप एक स्टेडियम के रूप में तब्दील होने जा रहा है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि गांधी मैदान में स्टेडियम का निर्माण कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मार्च 2017 तक गांधी मैदान स्टेडियम के रूप में बन कर तैयार हो जायेगा. स्टेडियम का स्वरूप अंडाकार होगा. डीएम ने बताया कि स्टेडियम निर्माण के लिए योजना बन कर तैयार हो चुकी है, केवल कार्य प्रारंभ करना शेष रह गया है.
जिला मुख्यालय में होगी खूबसूरत लाइब्रेरी : औरंगाबाद शहर में शीघ्र ही एक लाइब्रेरी का निर्माण कराने की योजना जिला प्रशासन ने बनायी है. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि एक लाइब्रेरी का निर्माण शीघ्र ही कराया जायेगा, जिसमें सभी तरह की पुस्तकें होंगी. इस शहर में लाइब्रेरी का अभाव है, जो पूर्व से जिला लाइब्रेरी है
वह उपयोगी नहीं है. बुजुर्गों का समय पठन-पाठन में व्यतीत हो, इसके लिए प्रशासन ने लाइब्रेरी निर्माण की योजना बनायी है. 2017 तक इस कार्य को पूरा करने की योजना है. इन सारी योजनाओं को पूरा करने के बाद शहर की सूरत बदली दिखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement