12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज बारिश से कई घर गिरे

दाउदनगर (अनुमंडल) : बुधवार की रात हुई मूसलधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव उत्पन हो गया है. वही, कई कच्चे घरों के गिरने की भी सूचना प्राप्त हो रही है. बुधवार की रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश रात भर होती रही. इससे गुरुवार की सुबह कई इलाकों में जलजमाव की […]

दाउदनगर (अनुमंडल) : बुधवार की रात हुई मूसलधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव उत्पन हो गया है. वही, कई कच्चे घरों के गिरने की भी सूचना प्राप्त हो रही है. बुधवार की रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश रात भर होती रही. इससे गुरुवार की सुबह कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. साथ ही, कई लोगों में मिट्टी के घर भी गिर गये़ बालिका इंटर विद्यालय के बगल वाली गली में उत्पन जलजमाव से स्थानीय निवासी तो परेशान हैं ही, साथ ही शैक्षणिक संस्थान वीसीएसआरएम में छुट्टी देनी पड़ी.
निदेशक आलोक कुमार टंडन एवं रौशन कुमार ने बताया कि मूसलधार बारिश के साथ-साथ नहर का नाला भी खोल दिया गया है, इसके कारण जलजमाव की समस्या गंभीर हो गयी है. पिछले 11 से 18 सितंबर तक भी जल जमाव रहा था. डीजल लगा कर पानी को निकाला गया था.
सिंचाई विभाग के एसडीओ को बुलाकर यहां की स्थिति दिखाई गयी. इसके बाद सभी कार्यपालक अभियंता प्रेमशंकर तिवारी के पास गये, जहां बातचीत कर समाधान के रास्ते पर बात की गयी. रौशन सिन्हा ने बताया कि बोरी में मिट्टी-बालू भर कर दीवार खड़ी की जा रही है, ताकि फिर सड़क न टूटे. जल निकासी का काम किया जाना है. विभाग ने सहयोग के लिए कहा है. बारिश के कारण बालिका इंटर विद्यालय परिसर में भी जलजमाव देखा गया.
वार्ड संख्या 15 स्थित पिराही बाग इलाके की गली में भी जलजमाव देखने को मिला. स्थानीय निवासी मनव्वर शाह मासूम ने बताया कि घर के पास कमर भर जलजमाव है. पिराही बाग बागीचा मुहल्ले के दर्जनों घर प्रभावित हैं. जल निकासी का प्रबंध नहीं है. इसी तरह कई अन्य इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति देखी गयी, जिससे आम जन जीवन प्रभावित रहा.
मूसलधार बारिश के दौरान कई घरों के गिरने की भी सूचना प्राप्त हुई है. शहर के वार्ड संख्या तीन में टुनटुन प्रसाद का मकान गिर गया. ठाकुर बिगहा गांव में दिव्यांग अवधेश साव का मकान ध्वस्त हो गया. इनका मकान मिट्टी का था. शमशेरनगर गांव में नागेंद्र कुमार का घर ध्वस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है. इसी गांव में नवल ठाकुर, सत्येंद्र बैठा, सुदामा महतो व पटनी यादव का भी मकान ध्वस्त होने की सूचना मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें