25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनिधि संस्कृति का दर्जा दिलाना लक्ष्य

जिउतिया लोकोत्सव के समापन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मचायी धूम दाउदनगर (अनुमंडल) : विद्यार्थी चेतना परिषद इमली तल द्वारा मंगलवार की देर रात पुरस्कार वितरण के साथ जिउतिया लोकोत्सव समाप्त हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर 13 वर्षीया अलका कुमारी ने किया. यहां संस्था के अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, सचिव राजेन्द्र चौधरी, […]

जिउतिया लोकोत्सव के समापन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मचायी धूम
दाउदनगर (अनुमंडल) : विद्यार्थी चेतना परिषद इमली तल द्वारा मंगलवार की देर रात पुरस्कार वितरण के साथ जिउतिया लोकोत्सव समाप्त हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर 13 वर्षीया अलका कुमारी ने किया.
यहां संस्था के अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, सचिव राजेन्द्र चौधरी, डाक्युमेंटरी निदेशक धर्मवीर भारती, पत्रकार सत्येंद्र कुमार, लेखक उपेन्द्र कश्यप, यश इ स्कूल के निदेशक शंभु कुमार एवं रामेश्वर प्रसाद, रासबिहारी सिंह, बेसलाल प्रसाद तांती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. श्री कश्यप ने कहा कि इस संस्कृति को राज्य की प्रतिनिधि संस्कृति का दर्जा दिलाना और राजकीय महोत्सव बनाना लक्ष्य है. भोजपुरी गायक अक्षय सिंह ने अपनी प्रस्तुतियां दी. दर्शकों ने मनोरंजन का भरपूर आनंद लिया. मध्य रात्रि के बाद तक कार्यक्रम चलता रहा
.
डाक्युमेंटरी फिल्म ‘द सोल आफ कल्चरल सिटी दाउदनगर’ का प्रसारण भी किया गया. नकल अभिनय प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. विद्यार्थी क्लब सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहा. इसके निर्देशक चंदन कुमार कसेरा को बेस्ट सीनियर डायरेक्टर अवार्ड, कलाकार विकास कुमार को बेस्ट एक्टर सीनियर अवार्ड, जूनियर का अवार्ड सौरभ कुमार को, बेस्ट झांकी अवार्ड न्यू अजय क्लब को दिया गया.
भारती क्लब को दूसरा, युनियन क्लब तीसरा, बालक भारती क्लब चौथा और न्यू बाल संगठन को पांचवा स्थान मिला. प्रदीप कुमार अकेला द्वारा निकाले गये दममदाड़ एवं चाकू-छुरी में शामिल छात्राओं को साहसिक पुरस्कार दिया गया. इसी तरह उस्ताद कैलाश विश्वकर्मा की प्रस्तुति दममदाड़ में शामिल सात साल का रवि शामिल हुआ, उसे भी साहसिक पुरस्कार मिला. अजय न्यू क्लब को छठा, जी इंटरटेनमेंट को सातवां, पवन रिलायंस को आठवां, टीम इंडिया को नौवां तथा सुपर स्टार क्लब को दसवें स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें