25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकरी मुहल्ले के घरों में घुसा पानी

लगातार बारिश से नारकीय हुई मुहल्ले की स्थिति पुरानी गैस एजेंसी के पास बह रहा दो फुट पानी औरंगाबाद शहर : लगातार बारिश से शहर के टिकरी मुहल्ले का बुरा हाल है. मुहल्ले की हजारों की आबादी पानी से घिरी हुई है. दो दर्जन से अधिक घर या तो पानी से घिरे हुए हैं या […]

लगातार बारिश से नारकीय हुई मुहल्ले की स्थिति
पुरानी गैस एजेंसी के पास बह रहा दो फुट पानी
औरंगाबाद शहर : लगातार बारिश से शहर के टिकरी मुहल्ले का बुरा हाल है. मुहल्ले की हजारों की आबादी पानी से घिरी हुई है. दो दर्जन से अधिक घर या तो पानी से घिरे हुए हैं या घरों में पानी घुसा हुआ है.
पिछले एक माह से टिकरी मुहल्ले के मुख्य पथ पर आवागमन ठप पड़ा है. किसी तरह अभिभावक रोजमर्रा का काम कर रहे हैं या अपने बच्चों को विद्यालय तक पहुंचा रहे हैं. सबसे अधिक नारकीय स्थिति सड़क से गुजरे नालेवाले इलाके की है. मो गुड्डू , मो रूमदीन, जगदीश शर्मा, सुदर्शन यादव, बबलू यादव, सुरेंद्र यादव, मो कलाम, अशोक ठाकुर, मो यासिम सहित कई लोगों के घरों का आवागमन पानी से ठप पड़ गया है.
पुरानी गैस एजेंसी के समीप दो फुट पानी का बहाव पिछले कई दिनों से हो रहा है. बिंदु आरा मशीन में भी पानी घुस गया है, जिस कारण लाखों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. टिकरी मुहल्ले के लोगों में अब नगर पर्षद व जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है, जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है. जिन लोगों के घर पानी से घिरे हुए हैं, उनका स्पष्ट कहना है कि वे लोग गुहार लगाते-लगाते थक गये, लेकिन किसी ने भी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. वर्षों से पानी की समस्या को लेकर कष्ट में हैं.
कई दफे आंदोलन भी किया, लेकिन उसकी गूंज न तो अधिकारियों के कान तक गयी और न जनप्रतिनिधियों के. पानी समस्या से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन कई बार मिला, लेकिन वह कोरा साबित हुआ. नगर पर्षद के अधिकारियों द्वारा इस बरसात के मौसम तक पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने की बात कही गयी थी, पर कुछ नहीं हुआ. इधर, नगर पर्षद की मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता की मानें तो टिकरी मुहल्ला को बाढ़ की पानी से निजात दिलाने का काम शुरू हो गया है. मुख्य नाले का अतिक्रमण दूर किया जा रहा है. बरसात के बाद तेजी से कार्य प्रारंभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें