Advertisement
मुख्य आरोपित ने किया सरेंडर
शिक्षक हत्याकांड औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में पिछले शुक्रवार को डीएवी स्कूल के शिक्षक कमलकांत चौबे की हत्या के मुख्य आरोपित अजीत सिंह ने न्यायालय में आत्मसर्मण कर दिया है. उसने सोमवार को 11 बजे के करीब वह मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया, हालांकि उसके आत्मसर्पण की जानकारी पुलिस को मिल […]
शिक्षक हत्याकांड
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में पिछले शुक्रवार को डीएवी स्कूल के शिक्षक कमलकांत चौबे की हत्या के मुख्य आरोपित अजीत सिंह ने न्यायालय में आत्मसर्मण कर दिया है. उसने सोमवार को 11 बजे के करीब वह मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया, हालांकि उसके आत्मसर्पण की जानकारी पुलिस को मिल चुकी थी. पूरे न्यायालय परिसर में पुलिस चौकसी बरत रही थी. इसके बावजूद भी वह न्यायालय में पहुंचने में सफल रहा.
मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. माना जा रहा है कि पुलिस के दबाव में अजीत सिंह ने आत्मसमर्पण किया है. इसके पहले एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. नगर थानाध्यक्ष सुभेंद्र कुमार सुमन, अजीत की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात छापेमारी कर रहे थे.
यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने इसके सभी अड्डों पर चौकसी लगा दी थी, इसके कारण अजीत पर दबाव बढ़ता जा रहा था. एसपी सत्यप्रकाश ने कहा कि मुख्य आरोपित कानून के शिकंजे में आ चुका है. उसे शीघ्र ही रिमांड पर लिया जायेगा और इस मुकदमे का स्पीडी ट्रायल होगी और जितनी भी कठोर सजा हो सके, दिलाने का प्रयास किया जायेगा. पुलिस के पास उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है. एसडीपीओ पीएन साहू ने कहा कि अजीत ने पुलिस के दबाव में आत्मसमर्पण किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement