Advertisement
लापरवाही बरती, तो ठेकेदार पर होगी कार्रवाई : डीएम
औरंगाबाद नगर : सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के क्रम में उत्पाद विभाग की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ठेकेदार द्वारा चेक पोस्ट का निर्माण धीमी गति से किया जा रहा है. वहीं रात्रि […]
औरंगाबाद नगर : सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के क्रम में उत्पाद विभाग की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ठेकेदार द्वारा चेक पोस्ट का निर्माण धीमी गति से किया जा रहा है.
वहीं रात्रि में चेकपोस्ट पर अंधेरा रहता है,जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस पर डीएम ने सहायक अभियंता उच्च पथ को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाये . यदि एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा नहीं होता है तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. कार्यपालक अभियंता सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल ने बताया कि झारखंड में अधिक वर्षा होने के कारण उत्तर कोयल में एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इस पर डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नहर का पानी न घुसे, इस पर विशेष नजर रखें. पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के क्रम में पाया कि जिले भर में 34 पंचायत सरकार भवन बनने हैं. जिसमें 26 पूर्ण रूप से तैयार हो गये हैं. 24 को हैंड ओवर कर दिया गया है. दो पंचायत सरकार भवन को इस सप्ताह में हैंड ओवर कर दिया जायेगा.
इस पर डीएम ने कहा कि पता करें कि जो 24 पंचायत सरकार भवन हैंड ओवर किये गये हैं, उनमें पंचायत कार्यालय का काम चल रहा है कि नहीं, इसका प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि पिछले दिनों कलेन में नाव दुर्घटना में एक बच्चे के माता-पिता की मृत्यु हो गयी थी, आपदा राहत कोष से आठ लाख रूपये उक्त बच्चे के खाते में जमा किया गया है. इसलिये उक्त राशि का ब्याज मासिक रूप से बच्चे को देना सुनिश्चित करें. बैठक में डीडीसी संजीव सिंह, एडीएम राम अनुग्रह सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement