औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद-पटना रोड में एक ट्रक चालक से पैसा वसूलते पुलिस जवान की तसवीर प्रभात खबर में प्रकाशित होते ही एसपी सत्यप्रकाश ने कार्रवाई करते हुए जवान को निलंबित कर दिया. एसपी के अनुसार दाउदनगर थाना अंतर्गत एनएच 98 पर औरंगाबाद -अरवल जिला के सीमा पर मद्य निषेध जांच बैरियर पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक प्रसिद्ध सिंह को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने प्रभात खबर समाचार पत्र का हवाला देते हुए
कहा कि 24 सितंबर के अंक में ट्रक चालक से पैसा वसूलते गृह रक्षक की तसवीर प्रकाशित हुई थी. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दाउदनगर द्वारा उक्त जवान की पहचान प्रसिद्ध सिंह के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष द्वारा प्रसिद्ध सिंह के विरुद्ध समर्पित प्रतिवेदन पर संज्ञान लेते हुए निलंबित करते हुए बरखास्तगी की कार्रवाई करते हुए समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी, औरंगाबाद को पत्र लिखा गया है. बताते चलें कि सोशल मीडिया पर ट्रक चालक से पैसा वसूलते पुलिस जवान की तसवीर वायरल हुई थी. इस मामले को ‘प्रभात खबर’ समाचार पत्र ने 24 सितंबर को पेज नंबर चार पर प्रमुखता से प्रकाशित किया. औरंगाबाद एसपी सत्यप्रकाश ने मामले की जांच कराते हुए उक्त जवान की पहचान की और फिर उसे निलंबित कर दिया.