नवीनगर : रविवार को नगर पंचायत नवीनगर के न्यू एरिया बस स्टैंड के समीप डाॅ अर्जुन सिंह के आवास पर बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान डाॅ अर्जुन सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, टंडवा मंडल अध्यक्ष अरूण कुमार एवं नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया.
Advertisement
सबके प्रयास से ही सफल होगा बेटी बचाओ अभियान
नवीनगर : रविवार को नगर पंचायत नवीनगर के न्यू एरिया बस स्टैंड के समीप डाॅ अर्जुन सिंह के आवास पर बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान डाॅ अर्जुन सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, टंडवा मंडल अध्यक्ष अरूण कुमार एवं नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित […]
वक्ताओं ने कहा कि बेटी दुर्गा का स्वरूप होती है. घर आंगन से लेकर समाज और देश तक का नाम रौशन करती हैं. बेटियां ही हमारे समाज की धरोहर है. इन्हें बचाने के लिये हर सभी को एकजुट होकर सार्थक प्रयास करना होगा, तभी यह अभियान पूर्ण सफल होगा. प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की सभी ने प्रशंसा करते हुए बेटियों को बचाने एवं उन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. साथ ही शिक्षित बनाने के लिये हम सभी को आगे आकर पहल करने की बात कही.
यही बेटी आगे चल कर घर की लक्ष्मी बन मान-सम्मान व सुख समृद्धि का बेहतर ख्याल रखती हैं. समाज में व्याप्त बेटियों के प्रति गलत कुरीतियों को समाप्त करते हुए भ्रूण परीक्षण कर गर्भ में ही मारने की कुकृत्य को समाप्त करना होगा, तभी हमारा समाज और देश सुखी संपन्न होगा. इस दौरान जगदीश सिंह ,रोहित अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, छेदी प्रसाद कांस्यकार, अशोक पांडेय, मनीष सिंह, संतोष सिंह, उमेश विश्वकर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement