कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी
Advertisement
उत्पादन कम होने पर मिलेगा बीमा का लाभ
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी फसल कटनी प्रयोग पर किया गया कार्यशाला का आयोजन औरंगाबाद नगर : प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत फसल कटनी प्रयोग पर शनिवार को समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त संजीव सिंह, एडीएम रामअनुग्रह सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित […]
फसल कटनी प्रयोग पर किया गया कार्यशाला का आयोजन
औरंगाबाद नगर : प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत फसल कटनी प्रयोग पर शनिवार को समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त संजीव सिंह, एडीएम रामअनुग्रह सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये डीडीसी ने कहा कि फसल का नुकसान न हो इसलिए फसल बीमा के अंतर्गत फसलों को बीमा किया गया है. जब फसल तैयार हो जायेगी तो प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी व अंचल निरीक्षक गांव में जायेंगे और फसलों का कटनी कर उत्पादन का प्रयोग करेंगे.
यदि लक्ष्य के अनुसार उत्पादन कम होगा तो किसानों को फसल बीमा का लाभ देने के लिये बीमा कंपनी को भेजा जायेगा. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो अच्छे कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा, जो लोग कार्य में रुचि नहीं लेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
फसल कटनी प्रयोग में नई तकनीक समावेश के तहत स्मार्टफोन का भी उपयोग किया जाना है. ताकि, फसल उत्पादन की जांच सही तरीके से की जा सके. इस कार्यशाला में डीआइओ प्रशांत कुमार, आइटी मैनेजर प्रफुल्ल कुमार, जिला सांख्यिंकी पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता पुरूषोतम पासवान, डाॅ निरंजय कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे. कार्यशाला में सभी बीडीओ, सीओ, बीएओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement