औरंगाबाद नगर : देव प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुभाष साह ने प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों में कार्यरत 12 प्रधानाध्यापकों पर विद्यालय निर्माण से जुड़ी राशि के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिन प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें प्राथमिक विद्यालय बरहेता की अंशु कुमारी सिन्हा पर तीन लाख 90 हजार 200 रुपये,
मध्य विद्यालय बेला के श्रीराम सिंह पर पांच लाख 37 हजार 994 रुपये, मध्य विद्यालय धमौल के शिवधनी राम पर पांच लाख 41 हजार 600 रुपये, प्राथमिक विद्यालय कुम्हार बिगहा प्रमोद कुमार पांडेय पर 8 लाख 13 हजार, प्राथमिक विद्यालय कल्हौरा की सविता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय हरिकीर्तन बिगहा के विवेक कुमार पर 6 लाख 15 हजार, प्राथमिक विद्यालय कनतरी टोला भुइंया बिगहा के राकेश कुमार सिंह पर 4 लाख 80 हजार रुपये,
प्राथमिक विद्यालय केताकी के फूल कुमारी पर 5 लाख 20 हजार 200, मध्य विद्यालय विष्णुपुर के अवधेश शर्मा पर 2 लाख 58 हजार 139, प्राथमिक विद्यालय सटवट के रामनारायण प्रसाद पर 1 लाख 25 हजार 363 रुपये के गबन की एफआइआर करायी गयी है. इधर, देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसका कांड संख्या 43-16 है. सभी शिक्षकों को धारा 420, 406, 409, 34 भादवि के तहत अभियुक्त बनाया गया है.