17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कम लागत में मशरूम से अच्छी आमदनी संभव”

औरंगाबाद. बुधवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ओरा द्वारा चलाये जा रहे 6 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. इस दौरान कृषि विज्ञान क्रेन्द्र सिरिस के वैज्ञानिक डा सुनीता कुमारी तथा संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर […]

औरंगाबाद. बुधवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ओरा द्वारा चलाये जा रहे 6 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. इस दौरान कृषि विज्ञान क्रेन्द्र सिरिस के वैज्ञानिक डा सुनीता कुमारी तथा संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
इस प्रशिक्षण शिविर में जिलें के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आए हुए 24 प्रषिक्षणार्थी भाग लिए. निदेशक ने बताया कि मशरूम उत्पादन कम लागत में एवं कम जमीन में आसानी से करके अधिक लाभ कमा सकते है क्योकि दिनों-दिन इसकी पौष्टिक गुणवता एवं इसका उपयोग व मांग समाज में तीव्र गति से बढ़ते जा रहा है. उन्होंने वृत्ति के अनुरूप अपने प्रवृत्ति में बदलाव का अनुरोध किया जिससे सम्बंधित व्यवसाय में रूचि के साथ संलग्न हो सके. उन्होंने बताया कि संस्थान प्रशिक्षण के माध्यम से बैंको के लिए अच्छे ऋणियों का सृजन करता है.
प्रशिक्षणोपरान्त संस्थान द्वारा हरसंभव बैंकिग एवं सरकारी सहयोग कराने का भी आश्वासन दिया.डा सुनीता ने मशरूम उत्पादन से संबंधीत सभी सुक्ष्म तकनीकी बिन्दुओं पर सैध्दान्तिक रूप से प्रकाश डाला जिसकी विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के दौरान प्रदान की जा चुकी है, साथ ही साथ कृषि विज्ञान केन्द्र में शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान प्रैक्टिकल रूप से विस्तृत जानकारी प्रदान कि गई. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को खेती से संबंधित जानकारी का डाटा कार्ड वितरित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें