एक तस्कर गिरफ्तार, ऑटो से शराब ला रहे थे जिला मुख्यालय
Advertisement
शहर में पहुंचने से पहले पकड़ी गयी शराब की बड़ी खेप
एक तस्कर गिरफ्तार, ऑटो से शराब ला रहे थे जिला मुख्यालय औरंगाबाद नगर : जम्होर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. यह शराब मंगलवार की सुबह औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ 98 के चित्रगोपी मोड़ के समीप से बरामद की गयी […]
औरंगाबाद नगर : जम्होर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. यह शराब मंगलवार की सुबह औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ 98 के चित्रगोपी मोड़ के समीप से बरामद की गयी है. इनमें 2400 दो सौ एमएल के पाउच, 375 एमएल की 40 पीस मैगडॉवल, 750 एमएल की 31 पीस इंपिरियल ब्लू, 375 एमएल की 20 बोतल इंपिरियल ब्लू शराब यानी कि, कुल मिला कर 525 लीटर बरामद की गयी है.
साथ ही एक तस्कर कमलेश कुमार निवासी महथू को गिरफ्तार करते हुये ऑटो को जब्त किया है. इससे संबंधित जानकारी देते हुये जम्होर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति ऑटो से भारी मात्रा में शराब लेकर कहीं जा रहा है. सूचना के आधार पर दल-बल के साथ छापेमारी की गयी, तो चित्रगोपी मोड़ के समीप से पकड़ा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब झारखंड से ट्रेन के माध्यम से लायी गयी थी.
कमलेश कुमार ऑटो से लेकर जिला मुख्यालय जा रहा था, जहां इसका बिक्री की जानी थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी सूरत में थाना क्षेत्र में शराब का धंधा व सेवन नहीं होने देंगे. इधर, विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कमलेश कुमार शराब लेकर ऑटो से आसानी से जा रहा था. इसी बीच सड़क पर टहलने वाले कुछ युवकों ने शराब ले जाते हुए देख लिया, इसके बाद पीछा कर शराब के साथ ऑटो को पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement