औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. दो कुख्यात सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. मदनपुर पुलिस ने कनौदी गांव निवासी आकाश सिंह भोक्ता और सत्येन्द्र सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया है, जबकि रफीगंज पुलिस ने कुख्यात कमलेश यादव और सलैया पुलिस ने लाला यादव उर्फ लालदेव यादव को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पकड़े गये चारों नक्सली भाकपा माओवादी संगठन के हैं. कुख्यात लाला यादव उर्फ लालदेव यादव सलैया थाना के पिरवां गांव का रहने वाला है. उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है.
वह हत्या, पुलिस पर फायरिंग व पुलिस वाहन उड़ाने जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. इसके विरुद्ध औरंगाबाद व गया जिले में कुल 17 कांड दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान सभी कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मदनपुर थाना पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त छापेमारी अभियान में आकाश सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया गया है. वह संगठन का सक्रिय सदस्य था और शीर्ष माओवादी नेता संदीप जी की आंतरिक सुरक्षा में तैनात था, जबकि नक्सली सत्येद्र सिंह भोक्ता आसूचना विंग का सदस्य है. आकाश सिंह भोक्ता के विरुद्ध मदनपुर थाना में कांड संख्या 9/15, 15/16 दर्ज है, जबकि सत्येन्द्र पर मदनपुर थाना कांड संख्या 121/16 दर्ज है. नक्सली कमलेश यादव कई कांडों में शामिल रहा है.
गोह एमवीएल कांड के अलावे रफीगंज थाना में कांड संख्या 50/16, मदनपुर थाना में 79/03 में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. कमलेश रफीगंज के पडराही गांव का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी में सीआरपीएफ के उपसमादेष्टा ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक राजकुमार सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक रामस्वरूप राम शामिल थे. प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी अभियान राजेश भारती, मदनपुर थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह, बारूण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सलैया थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मांझी मौजूद थे.