25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों ने उठाया इलाके की बदहाल सड़कों का मुद्दा

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्य की समीक्षा, कहा- विकास कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं अप्रोच पथ नहीं बनने से बेकार पड़े हैं लाखों की लागत से बने पुल औरंगाबाद शहर : जिले में विकास कार्य में तेजी लाने व अन्य परेशानियों को लेकर सोमवार को सूबे की पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अनीता […]

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्य की समीक्षा, कहा- विकास कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं
अप्रोच पथ नहीं बनने से बेकार पड़े हैं लाखों की लागत से बने पुल
औरंगाबाद शहर : जिले में विकास कार्य में तेजी लाने व अन्य परेशानियों को लेकर सोमवार को सूबे की पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अनीता कुमारी ने सभी छह विधायकों व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. यह बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी थी.
एमएलसी राजन सिंह के अलावे रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह, गोह विधायक मनोज शर्मा, कुटुंबा विधायक राजेश राम, नवीनगर विधायक वीरेंद्र सिंह, औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, ओबरा विधायक वीरेंद्र सिन्हा, राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, डीएम कंवल तनुज, एसपी सत्यप्रकाश , पथ निर्माण विभाग निगम के अधिकारी श्रीकांत त्रिपाठी मौजूद थे. बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्य में कोई परेशानी हो, तो उसे अविलंब दूर किया जाये और कार्य में तेजी लाएं, ताकि जिले का विकास तेजी से हो. बैठक में उपस्थित सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या सुनाई और कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से कई सड़कें टूट गयी और कई जगहों पर बने पुल का अप्रोच नहीं बन सका है.
विधायक आनंद शंकर ने कहा कि सदर प्रखंड के कुरम्हा गांव के समीप अदरी नदी पर बने पुल को काफी साल हो गये, लेकिन अप्रोच नहीं बनने से अब भी आवागमन बाधित है. एमएलसी ने गोह बाजार की जर्जर सड़क एवं देव कटैया पथ में बने पुल का अप्रोच नहीं होने की बात कही. मनोज शर्मा ने गोह के कई जर्जर सड़कों को लेकर सवाल उठाया और कहा कि आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. लोग शिकायत करते थकते नहीं हैं. कौलेश्वर यादव ने कहा कि रफीगंज-पौथू रोड में तेमुड़ा नदी पर बने पुल का अप्रोच टूट जाने से आवागमन में बाधा हो रही है.
जम्होर पौथू पुल का अप्रोच, जीटी रोड मुंशी बिगहा से चिरैला पौथू रोड की जर्जर हालत सहित अन्य पुल पुलियों का अप्रोच रोड खराब होने की शिकायत बैठक के माध्यम से प्रभारी मंत्री से की. इस दौरान डीएम कंवल तनुज ने कहा कि अधिकारी अपने स्तर से समस्याओं को ठीक करें, अगर कोई परेशानी हो तो सूचना दें. विधायकों की शिकायत पर डीएम ने पुल निर्माण विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग 1 एवं 2 के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कार्य में लापरवाही नहीं बरतें.
दबंग लोग हड़प गये जमीन : प्रभारी मंत्री अनिता कुमारी, डीएम कंवल तनुज, एसपी सत्य प्रकाश के समीक्षा बैठक के बाद सभाकक्ष से बाहर निकलते ही पहले से इंतजार कर रहे दाउदनगर थाना क्षेत्र के पिलछी गांव से पहुंचे कैलाश राम ने दबंगों से अपनी जमीन मुक्त कराने की गुहार लगायी. उसने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग जमीन को हड़प गये.
कई बार न्याय के लिये प्रशासनिक अधिकारियों व पदाधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस दौरान प्रभारी मंत्री व डीएम, एसपी ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए कहा कि आप हिम्मत से काम लें आपकी हर समस्या दूर होगी और न्याय मिलेगा. डीएम, एसपी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वृद्धावस्था में नहीं मिल रहा राशन व पेंशन : सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के मोड डिहरी गांव से पहुंचे राम प्रसाद राम ने डीएम से शिकायत करते हुये कहा कि सर पहले राशन व पेंशन का लाभ मिलता था, लेकिन अब वह नहीं मिल रहा है.
मैं एक भूमिहीन व गरीब परिवार से हूं पर न तो वृद्धापेंशन का लाभ मिल रहा है और न ही राशन, केरोसिन दिया जा रहा है. जिससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने इस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें