22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू पर नियंत्रण नहीं मिले तीन नये मरीज

औरंगाबाद शहर : शहर के रेखा सिंह मेमोरियल अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज इलाके के लिए लाये गये हैं. इन मरीजों में कुटुंबा थाना क्षेत्र के गंगतुआ गांव निवासी प्रवीण कुमार, मदनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान, नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ जयदेव नगर निवासी रौशन कुमार सिंह शामिल हैं. जबकि, […]

औरंगाबाद शहर : शहर के रेखा सिंह मेमोरियल अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज इलाके के लिए लाये गये हैं. इन मरीजों में कुटुंबा थाना क्षेत्र के गंगतुआ गांव निवासी प्रवीण कुमार, मदनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान, नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ जयदेव नगर निवासी रौशन कुमार सिंह शामिल हैं. जबकि, मदनपुर थाना क्षेत्र के मनिका निवासी धर्मेंद्र कुमार पांडेय चिकनगुनिया का शिकार होकर अपना इलाज करा रहे हैं. गौरतलब है कि जिले में धीरे-धीरे डेंगू अपना पांव फैला रहा है़ इस क्रम में एक की मौत हो चुकी है और दूसरा बनारस के बीएचयू में जीवन और मौत से जूझ रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार पटना में रह कर कंप्टीशन की तैयारी करता था, उसे बुखार और कमजोरी महसूस हुई, जिसके कारण वह घर चला आया और यहां इलाज में डेंगू के लक्षण पाये गये. वहीं धर्मेंद्र पासवान जो कि ओड़िसा में काम करता था उसे भी यही शिकायत थी और वह भी इलाज के लिये औरंगाबाद आ गया. पटना में बैंकिंग की तैयारी कर रहे रौशन ने बताया कि उसे अचानक तेज बुखार लगा और सिर में काफी दर्द महसूस हुआ तथा चक्कर भी आने लगे .
उसने पटना में नजदीकी डाक्टर को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. दिल्ली की एक मेडिसिन कंपनी में केयरटेकर का काम करने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि उसे पूरे शरीर के जोड़ में काफी दर्द महसूस हुआ़ घर आकर इलाज के क्रम में पता चला कि वह चिकनगुनिया का शिकार हो चुका है. इधर, रेखा सिंह मेमोरियल अस्पताल में चारों युवकों का इलाज कर रहे चिकित्सक विक्रम सिंह ने बताया कि जल्द ही स्वस्थ होकर सभी अपने – अपने घर चले जायेंगे. इधर सिविल सर्जन डाॅ राम प्रताप सिंह ने बताया कि डेंगू के मरीजों की जांच के लिये सदर अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था है. लेकिन, अज्ञानतावश मरीज यहां न आकर अन्यत्र जगहों पर चले जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें