Advertisement
शिकायत करने पर मुखिया ने दी धमकी, पुलिस कर रही जांच
देव : थाना क्षेत्र के जंगी मोहल्ला निवासी नंदलाल कुमार ने देव थाना में स्थानीय पंचायत की मुखिया उमा देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में नंदलाल ने कहा है कि देव पंचायत में योजनाओं में अनियमितता एवम लूटपाट की शिकायत 7 नवंबर को लोक शिकायत निवारण कार्यालय में उसके द्वारा की गई […]
देव : थाना क्षेत्र के जंगी मोहल्ला निवासी नंदलाल कुमार ने देव थाना में स्थानीय पंचायत की मुखिया उमा देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में नंदलाल ने कहा है कि देव पंचायत में योजनाओं में अनियमितता एवम लूटपाट की शिकायत 7 नवंबर को लोक शिकायत निवारण कार्यालय में उसके द्वारा की गई थी. नंदलाल ने पुलिस को बताया कि बुधवार को घर से बाजार की ऒर जाने के दौरान मुखिया उमा देवी ने उसे बुलाकर हाथ-पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी दी है.
नंदलाल ने देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को आवेदन देते हुए अपने जान-माल की रक्षा करते हुए उक्त मुखिया पर कार्यवाई की मांग की है और कहा है सबूत के तौर पर धमकी से संबंधित रिकॉर्डिंग भी उसके पास है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement