23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”गणपति बप्पा मोरया” से गूंजा शहर

औरंगाबाद शहर : गणपति उत्सव के नौवें दिन महाआरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. महाआरती में शामिल होने के लिए शाम से ही गणपति मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. महाआरती के अंतिम दिन यजमान के रूप में श्रीसीमेंट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट रवि तिवारी के साथ ही प्रभात खबर, […]

औरंगाबाद शहर : गणपति उत्सव के नौवें दिन महाआरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. महाआरती में शामिल होने के लिए शाम से ही गणपति मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था.
महाआरती के अंतिम दिन यजमान के रूप में श्रीसीमेंट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट रवि तिवारी के साथ ही प्रभात खबर, गया के संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी, यूनिट प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, समरजीत कुमार और एएसपी अभियान राजेश भारती शामिल हुए. परंपरा के अनुसार मंदिर के पुजारी मृत्युंजय पाठक, सुनील मिश्रा, आचार्य विंध्याचल पाठक ने पहले यजमानों की पूजा करायी, फिर महाआरती की प्रक्रिया प्रारंभ की. ‘गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूरति मोरया’ के जयघोष के बीच महाआरती संपन्न होने के बाद यजमानों ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं के बीच महा प्रसाद का वितरण किया. श्रीसीमेंट के वाइस प्रेसिडेंट रवि तिवारी और एएसपी अभियान राजेश भारती ने कहा कि औरंगाबाद का गणेश उत्सव सचमुच में भव्य है. इसकी तुलना अगर मुंबई के गणेश पूजा से की जाये तो कोई बड़ी बात नहीं. श्रद्धालुओं का सैलाब यह बताता है कि गणेश उत्सव के प्रति श्रद्धालुओं में कितनी आस्था है.
शोभा यात्रा आज
गणपति उत्सव का शोभा यात्रा गुरुवार को निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.गणेश सेवा समिति के सदस्य राहुल कुमार, प्रमोद सिंह, दीपक कुमार ने बताया कि शोभा यात्रा गणपति मंदिर प्रांगण से निकलेगी, जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए अदरी नदी के तट पर पहुंचेगी, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश के प्रतिमा का विसर्जन होगा. शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिये समिति ने कई योजनाएं बनायी है. गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ शोभा यात्रा निकलेगी. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि शहर में शोभा यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें