Advertisement
शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने किया सम्मानित
औरंगाबाद नगर : जिले के 11 प्रखंड की 204 पंचायतों में निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शिता के साथ पंचायत चुनाव संपन्न कराये जाने पर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने पुलिस अधीक्षक बाबू राम को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग श्री चौहान ने कहा है कि राज्य में […]
औरंगाबाद नगर : जिले के 11 प्रखंड की 204 पंचायतों में निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शिता के साथ पंचायत चुनाव संपन्न कराये जाने पर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने पुलिस अधीक्षक बाबू राम को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है.
साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग श्री चौहान ने कहा है कि राज्य में चतुर्थ पंचायत आम निर्वाचन 2016 स्वच्छ, निष्पक्ष भयमुक्त एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाना, एसपी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के बल पर संभव हुआ है. एसपी ने उनकी पूरी टीम सराहना की है़ बताते चलें कि इस जिले में दस चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ, चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई झड़प जैसी घटना नहीं घटी थी, इसके पीछे कारण यह था कि जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने एक विशेष रणनीति तय की थी.
यहां तक कि मतदान केंद्र से लेकर मतगणना स्थल पर क्षेत्र में दोनों अधिकारी अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर बाइक से गश्ती करने का काम किया था. तभी चुनाव निष्पक्ष संपन्न हुआ था. पूर्व में आयुक्त द्वारा डीएम को भी प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया था. इधर, पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किये जाने से समाजसेवियों एवं अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement