25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथी दुकानदारों के आगे प्रशासन बेबस

औरंगाबाद सदर : शहर के सड़कों पर लगने वाले फुटपाथी दुकानदार अपनी रोजी-रोटी का हवाला देकर सड़कों का अतिक्रमण किये हुए हैं. सड़कों का अतिक्रमण किये जाने से शहर में यातायात की एक बड़ी समस्या लंबे अरसे से रही है. लोगों की परेशानियों को दूर करने जब-जब जिला प्रशासन सड़कों पर उतरता है, तो फुटपाथी […]

औरंगाबाद सदर : शहर के सड़कों पर लगने वाले फुटपाथी दुकानदार अपनी रोजी-रोटी का हवाला देकर सड़कों का अतिक्रमण किये हुए हैं. सड़कों का अतिक्रमण किये जाने से शहर में यातायात की एक बड़ी समस्या लंबे अरसे से रही है. लोगों की परेशानियों को दूर करने जब-जब जिला प्रशासन सड़कों पर उतरता है, तो फुटपाथी दुकानदार तत्काल तो दुकानें हटा लेते हैं, लेकिन घंटे नहीं बितते कि दुबारा वे पुन: उसी स्थान पर दुकानें सजा लेते हैं. फुटपाथियों के संगठित होने के कारण जिला प्रशासन इनके सामने बौना नजर आता है. दो दिन पूर्व सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगी दुकानों को जिला प्रशासन ने हटाने का प्रयास किया था, लेकिन नतीजा यह हुआ कि उसके दूसरे दिन ही प्रशासन का विरोध करते हुए फुटपाथी फेरी विक्रेता संघ ने शहर की सारे फुटपाथ दुकानों को बंद करते हुए जुलूस निकाला और समाहरणालय का घेराव किया.
चलते-चलते खरीदारी करने में होती है सहूलियत
अपनी सुविधा के लिये जो दो पहिया वाहन से बाजार में किसी चीज की खरीदारी करने पहुंचते हैं, वे अपनी गाड़ियों को जहां-तहां पार्क करना उचित नहीं समझते, इसलिए वे सड़क के किनारे लगे ठेले के पास ही अपनी बाइक खड़ी कर गाड़ी पर बैठे-बैठे सब्जी आदि की खरीदारी करने लगते हैं. भले ही ऐसे लोगों के लिये चलते-चलते खरीदारी करना आसान होगा, पर उन्हें यह भी अंदाजा होना चाहिए कि ऐसी हरकत से ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
सड़कों पर लगे ठेले बनते हैं जाम का कारण
शहर की सड़कों के किनारे लगने वाले ठेले, खोमचे यातायात को लेकर कभी सजग नहीं दिखते. अक्सर इनके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. सड़कों पर विभिन्न गाड़ियों के परिचालन में परेशानी होती है.
ठेले-खोमचे वालों पर न तो गाड़ी के हॉर्न का असर होता है और न ही डांट-फटकार का. आये दिन इनके कारण जाम लगना आम हो गया है. सड़कों पर लगे ठेले से खरीदारी करने वाले लोगों को भी यातायात से कोई लेना-देना नहीं रहता. शहर के कुछ बुद्धिजीवियों ने सुझाव दिया है कि जो ठेले सड़क के किनारे लगे हैं, उनसे अगर खरीदारी करना लोग बंद कर दें, तो शायद यातायात की समस्या सुधर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें