21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय पर प्रदर्शन

विरोध. प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे फुटपाथी दुकानदार कहा-वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराये बिना दुकानों को हटाना गलत प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी नगर पर्षद से परिचयपत्र निर्गत करने की उठायी मांग औरंगाबाद नगर : जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को सड़क से हटाये जाने के विरोध में फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के […]

विरोध. प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे फुटपाथी दुकानदार

कहा-वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराये बिना दुकानों को हटाना गलत
प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
नगर पर्षद से परिचयपत्र निर्गत करने की उठायी मांग
औरंगाबाद नगर : जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को सड़क से हटाये जाने के विरोध में फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के सदस्यों ने शनिवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. फुटपाथ फेरी विक्रता संघ के अध्यक्ष शशि सिंह के नेतृत्व में शहर के गांधी मैदान से आक्रोशपूर्ण रैली निकाल कर मुख्य बाजार होते हुये समाहरणालय पहुंचे. यहां जिला प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. इसके बाद समाहरणालय के मुख्य द्वार पर बैठ गये, जिसके कारण समाहरणालय में आने-जाने वाले पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
विधान पार्षद राजन सिंह, डीडीसी संजीव सिंह सहित अन्य लोगों को नगर भवन के रास्ते पिछले गेट से बाहर निकलना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे फुटपाथी दुकानदारों का कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा सभी फुटपाथी दुकानदारों को बिना जगह आवंटन किये हटाया जा रहा है. कचहरी के बाहर फुटपाथी दुकानदार ठेला लगाकर व्यवसाय करते हैं, जिसे पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने हटवा दिया, जिसके कारण फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दुकानदारों ने यह भी कहा कि लोहा की वहां पर कई गुमटी है, जिसे नहीं हटवाया गया. सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक फुटपाथी दुकानदारों को जमीन उपलब्ध नहीं करायी जाती, तब तक उन्हें नहीं हटाया जाये, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. एक भी फुटपाथी दुकानदार को नगर पर्षद द्वारा परिचय पत्र भी नहीं दिया गया. यदि प्रशासन की रवैया इसी तरह रहा, तो हम सभी फुटपाथी दुकानदार उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे और प्रशासन के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. प्रदर्शन में दिलीप प्रसाद, कमरूद्दीन, मेहराब आलम, रंधीर प्रसाद, आरीफ हसन, सत्यानंद प्रसाद, मुन्ना कुमार, राजेश कुमार, ललन ठाकुर, संजय प्रसाद, बली साव, कैलाश पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें