औरंगाबाद शहर : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से औरंगाबाद शहर के अधिकतर मुहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. गुरुवार की सुबह सड़कों पर तीन से चार फुट तक पानी बहने का अनुमान लगाया गया. सबसे खराब स्थिति शाहपुर टिकरी बिगहा, मिनी बिगहा व टिकरी मुहल्ले की रही. सत्येंद्रनगर की सड़कों पर भी पानी भर गया है. योद्धानगर मुहल्ले की भी स्थिति ऐसी है. गुरुवार की
Advertisement
औरंगाबाद के कई मुहल्ले बारिश के पानी से घिरे
औरंगाबाद शहर : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से औरंगाबाद शहर के अधिकतर मुहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. गुरुवार की सुबह सड़कों पर तीन से चार फुट तक पानी बहने का अनुमान लगाया गया. सबसे खराब स्थिति शाहपुर टिकरी बिगहा, मिनी बिगहा व टिकरी मुहल्ले की रही. सत्येंद्रनगर की सड़कों पर […]
औरंगाबाद के कई मुहल्ले…
सुबह टिकरी मुहल्ले के दर्जनों बच्चे जलजमाव के कारण स्कूल
नहीं जा सके. खतरे की आशंका से अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल जाने से मना कर दिया. स्कूल जाने के लिए जो मुख्य पथ है, वह पानी से भरा हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, टिकरी मुहल्ले के दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुसा गया है. लोग बरतनों के सहारे पानी को निकालने की कोशिश में जुटे रहे. हालांकि, गुरुवार की सुबह नौ बजे के बाद बारिश रुक गयी. लेकिन, जलजमाव से निजात मिलने में 20-22 घंटे लगने की उम्मीद है. टिकरी मुहल्ले, शाहपुर बिगहा व मिनी बिगहा में जलजमाव के पीछे शहर का मुख्य नाला जिम्मेवार है. बरसात से पहले नगर पर्षद के अधिकारियों ने मुख्य नाले की सफाई का दावा किया था. खानापूर्ति के लिए नाले की सफाई का कार्य एक-दो दिन कराया गया. टिकरी रोड से होकर धर्मशाला चौक तक मुख्य नाले को अतिक्रमित कर लिया गया है. यही कारण है कि बारिश का पानी पर्याप्त मात्रा में नाले से नहीं निकल पा रहा है. टिकरी मुहल्ले के ओम शर्मा, चिंटू शर्मा, मन्ना गुप्ता, संजय कुमार, अजय कुमार, विनोद चौधरी, मो नेयाज, मालती देवी, सावित्री देवी, मंटू सिंह व कुंदन सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में हजारों की आबादी की समस्या बढ़ जाती है. अगर नाले की सफाई व उसका चौड़ीकरण किया जाता, तो मुख्य पथ पर तीन से चार फुट तक पानी का बहाव होने की स्थिति नहीं होती.
लगातार बारिश से शहर की मुख्य सहित ज्यादातर सड़कें जलमग्न स्कूल नहीं जा सके बच्चे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement