17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी के शिक्षक की मौत, गुस्साये लोगों ने जीटी रोड पर लगाया जाम

औरंगाबाद : जीटी रोड (एनएच-दो) पर औरंगाबाद शहर के जसोइया मोड़ के समीप बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित वाहन से कुचल कर शिक्षक सतीश कुमार सिन्हा की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. वे सदर प्रखंड के बिजोई गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में औरंगाबाद शहर के ही पीएचइडी मुहल्ले (श्रीकष्णनगर […]

औरंगाबाद : जीटी रोड (एनएच-दो) पर औरंगाबाद शहर के जसोइया मोड़ के समीप बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित वाहन से कुचल कर शिक्षक सतीश कुमार सिन्हा की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. वे सदर प्रखंड के बिजोई गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में औरंगाबाद शहर के ही पीएचइडी मुहल्ले (श्रीकष्णनगर अहरी) में रहते थे. वे दाउदनगर डीएवी स्कूल में कार्यरत थे. सुबह छह बजे के करीब दाउदनगर की बस पकड़ने के लिए वे अपने घर से जसोइया मोड़ की तरफ जा रहे थे. सड़क पार करने के दौरान ठीक महाराणा प्रताप चौक के सामने डिहरी की ओर से आज रही एक पिकअप वैन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
इधर, घटना के कुछ देर बाद सूचना पाकर पहुंचे परिजनों व आसपास के लोगों ने विरोध स्वरूप सड़क को जाम कर दिया. देखते-देखते हजारों की भीड़ घटनास्थल पर लग गयी. कुछ लोगों ने मुआवजे की मांग भी शुरू कर दी. एनएच 2 पर सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.सदर अस्पताल में पिता का शव देख पुत्र आशीष सिन्हा, मृतक के भाई रंजीत सिन्हा के साथ-साथ अन्य परिजन बिलखते रहे. थोड़ी ही देर में अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गयी. प्रशासन द्वारा शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें