Advertisement
इंटर में सीटें बढ़ाने को लेकर लिखा पत्र
औरंगाबाद नगर : इंटरमीडिएट में नामांकन के दौरान छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय विधायक आनंद शंकर ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक के सचिव को एक पत्र लिखा है. इंटरमीडिएट छात्रों को नामांकन कराने को लेकर कई कॉलेजो का चक्कर लगाना पड़ रहा है, तभी भी छात्रों का नामांकन होना संभव […]
औरंगाबाद नगर : इंटरमीडिएट में नामांकन के दौरान छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय विधायक आनंद शंकर ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक के सचिव को एक पत्र लिखा है. इंटरमीडिएट छात्रों को नामांकन कराने को लेकर कई कॉलेजो का चक्कर लगाना पड़ रहा है, तभी भी छात्रों का नामांकन होना संभव नहीं हो रहा. सभी जगह सीट की कमी है.
शहर के एस सिन्हा कॉलेज सहित अन्य कॉलेजो में जो सीट निर्धारित है, उससे मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं का नामांकन होना संभव नहीं है. सबसे ज्यादा सिन्हा कॉलेज में नामांकन को लेकर मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस कॉलेज में मात्र 512 सीट निर्धारित है, जबकि छात्र-छात्राओं को नामांकन फॉर्म छह हजार से अधिक आया हुआ है. अब इस परिस्थिति में छात्र-छात्राएं नामांकन नहीं होने पर पढ़ाई से वंचित रहेंगे. शिक्षा की स्थिति कमजोर होगी. इसलिए सचिव से आग्रह है कि इंटरमीडिएट में सीटें बढ़ायी जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement