भ्रष्टाचार. सदर अस्पताल में पैसों का खेल, सरकारी नियमों की उड़ायीं धज्जियां
Advertisement
डेंगू का संदिग्ध मरीज मिला हालत गंभीर, पटना रेफर
भ्रष्टाचार. सदर अस्पताल में पैसों का खेल, सरकारी नियमों की उड़ायीं धज्जियां मरीज को पटना ले जाने के लिए 102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने वसूले 2800 रुपये गोकुल सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर वापस किये पैसे छात्र समागम के प्रदेश महासचिव हैं पीड़ित निखिल कुमार औरंगाबाद नगर : रकारी व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते […]
मरीज को पटना ले जाने के लिए 102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने वसूले 2800 रुपये
गोकुल सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर वापस किये पैसे
छात्र समागम के प्रदेश महासचिव हैं पीड़ित निखिल कुमार
औरंगाबाद नगर : रकारी व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए सदर अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस 102 सेवा के कर्मचारियों द्वारा डेंगू के संदिग्ध मरीज छात्र समागम के प्रदेश महासचिव निखिल कुमार के परिजनों से पटना ले जाने के लिए 2800 रुपये किराये के रूप में वसूलने का मामला सामने आया है. हालांकि, जानकारी मिलने पर गोकुल सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद से शिकायत की,
तो उपाधीक्षक ने एंबुलेंस कर्मचारियों को बुला कर डांट लगायी व 2800 रुपये वापस लौटवा दिये. कार्रवाई की मांग करने पर उपाधीक्षक ने कहा कि वरीय पदाधिकारी को दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेजी गयी है. लेकिन, विभिन्न विवादों के कारण आये दिन सुर्खियों में रहनेवाले शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पैसों का खेल होने से एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है. जानकारी के मुताबिक, शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज के बाद सदर अस्पताल में भरती छात्र समागम के प्रदेश महासचिव निखिल कुमार में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने छात्र नेता को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने उन्हें पटना ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस 102 की सेवा ली, तो पटना ले जाने के लिए उनसे 2800 रुपये किराये के रूप में लिये गये. नियमों के मुताबिक, डेंगू मरीजों को मुफ्त में अस्पताल तक ले जाने का प्रावधान है. इसको लेकर समर्थकों के साथ गोकुल सेना के कार्यकर्ता अभिषेक कुमार ने अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद से मिल कर शिकायत कर एंबुलेंस कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह ने बताया कि डेंगू मरीजों से कोई किराया नहीं लेना है. इसके बावजूद पैसा लिया गया है, तो कार्रवाई की जायेगी. पूछने पर डीएम कंवल तनुज ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है. मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है, तो इसकी जांच करायी जायेगी. जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement