नवीनगर (औरंगाबाद) : नगर पंचायत नवीनगर के वार्ड 11 स्थित भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह के आवास पर लौह संग्रह को लेकर एक बैठक हुई. इसमें प्रखंड के पंचायत व नगर पंचायत के वार्डो में लौह संग्रह करने व गठित की गयी कमेटी पर चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में लौह संग्रह किया जा रहा है.
25 पंचायत वाले इस नवीनगर प्रखंड में अब तक 12 पंचायतों में लौह संग्रह कार्य संपन्न हो चुका है. वहीं नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के 14 वार्डो में से 11 वार्डो में लौह संग्रह कार्य किये जाने के साथ-साथ कमेटी का भी गठन कर लिया गया है.
जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि सरदार पटेल जी की प्रतिमा बनाने के लिए तमाम जगहों पर लौह संग्रह कार्य भाजपा द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए जिले के सभी प्रखंड के पंचायतों व शहर के सभी वार्डो में कीट उपलब्ध करा दिया गया है. इसमें सुराज पटिशन पर हस्ताक्षर अभियान एवं सरदार पटेल जी से संबंधित सीडी भी उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि नवीनगर प्रखंड के सभी बूथों पर 20 कार्यकर्ताओं की कमेटी का गठन किया जाना है.
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा मोदी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए की गयी टिप्पणी का कड़ा विरोध किया. वहीं नवीनगर विधानसभा प्रभारी दीपक चंद्रवंशी ने बूथ स्तर का चयन बूथों पर पहुंच कर किये जाने पर बल दिया व गठन के बाद बैठक करने का सुझाव दिया. बैठक के दौरान जिला महामंत्री युगल किशोर सिंह, किसान मोरचा अध्यक्ष बजेंद्र सिंह, पूर्व जिला प्रवक्ता विनोद सिंह, डॉ अजरुन सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित अग्रवाल, हरेंद्र कुमार, वसंत सिंह, कुंदन मिश्र आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.