Advertisement
नाली हो चुकी है ध्वस्त लोगों को होती है परेशानी
औरंगाबाद सदर : वार्ड संख्या 18 नगर परिषद क्षेत्र का एक बेहतर वार्ड माना जाता है. वार्ड 18 में हर ओर सड़कें और गलियों की नालियां हाल के दिनों में बनायी गयी हैं, लेकिन वार्ड की मुख्य पुरानी नाली ध्वस्त होने के कारण मुहल्लेवासियों को थोड़ी परेशानी होती है. वार्ड 18 के अंतर्गत शहर का […]
औरंगाबाद सदर : वार्ड संख्या 18 नगर परिषद क्षेत्र का एक बेहतर वार्ड माना जाता है. वार्ड 18 में हर ओर सड़कें और गलियों की नालियां हाल के दिनों में बनायी गयी हैं, लेकिन वार्ड की मुख्य पुरानी नाली ध्वस्त होने के कारण मुहल्लेवासियों को थोड़ी परेशानी होती है. वार्ड 18 के अंतर्गत शहर का नावाडीह मुहल्ला, शाह मुहल्ला, नूरबाग गली, क्लब रोड एवं मदरसा रोड आता है. यहां पीसीसी सड़कें और नालियों की स्थिति पहले से काफी सुधरी है. लोग बताते हैं कि वार्ड पार्षद द्वारा हाल के दिनों में गलियों को पीसीसी किये जाने से वार्ड की सूरत बदली है.
बुनियादी सुविधाओं पर पार्षद प्रमुखता से ध्यान देते है. लेकिन, नावाडीह रोड की मेन नाली कई वर्षों से बदहाल स्थिति में है, जिसके कारण वर्षा के दिनों में परेशानी होती है. शहर का बहुत सी नालियों का पानी इस मुहल्ले की नाली में आकर गिरता है. इसके कारण कभी-कभी स्थिति काफी बुरी हो जाती है. हालांकि वार्ड के क्लब रोड एरिया की नाली को तीन-चार महीने पहले बनाया गया, लेकिन इस नाली पर नगर परिषद का ध्यान नहीं गया.
वहीं वार्ड में पेयजल को लेकर लोग काफी संतुष्ट दिखते है. वार्ड 18 के नावाडीह रोड स्थित मस्जिद के समीप कुछ लोगों का कहना है कि पूरे वार्ड में पानी की आपूर्ति ठीक से होती है, पर नावाडीह मसजिद के पास एक चापाकल की बहुत आवश्यकता है. वार्ड में पेयजल आपूर्ति के लिये पीएचइडी विभाग द्वारा संचालित सोशल क्लब में लगे मोटर से वार्ड के लोगों को एक निर्धारित समय पर पानी उपलब्ध हो जाता है. पर वार्ड में कुछ चापाकल खराब रहने के कारण लोगों को बिजली नहीं रहने पर परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement