ओबरा : ओबरा प्रखंड के नारायणपुर गांव के ग्रामीण पुनपुन नदी के कटाव से भयभीत है. हर वर्ष पुनपुन नदी कुछ न कुछ भाग अपने आगोश में ले रही है, जिससे रास्ता दिन प्रतिदिन संकीर्ण होते चला जा रहा है. नारायणपुर के ग्रामीण अखिलेश कुमार, महेश सिंह, मंटू शर्मा,विवेक कुमार, मिथलेश कुमार, अविनाश कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि इससे बचाव करने लिये कई बार स्थानीय प्रशासन को कहा गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी,
जिसके कारण ग्रामीणों ने प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही कहा कि यदि कटाव पर प्रशासन द्वारा नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले दिन में यह गांव पुनपुन नदी में समा जायेगा. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गयी है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.